डीएनए हिंदी: पूजा बेदी (Pooja Bedi) बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस हैं जो अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रही हैं. 90 के दशक में उनकी गिनती बोल्ड एक्ट्रेस में की जाती है. अपने 29 साल के करियर में पूजा ने सिर्फ गिनी-चुनी 7 फिल्मों में ही काम किया है. वो कुछ टीवी शोज में भी नजर आईं थी.
Slide Photos
Image
Caption
पूजा का जन्म 11 मई साल 1970 को बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता कबीर बेदी के घर में हुआ था. उनकी मां मशहूर मॉडल प्रोतिमा बेदी हैं. कबीर बेदी और प्रोतिमा बेदी की शादी लंबी नहीं चल सकी और दोनों का तलाक हो गया था.
Image
Caption
पूजा बेदी ने 18 साल की उम्र में मॉडल के तौर पर अपना करियर शुरू किया था. मॉडलिंग के समय में ही पूजा बेदी की बोल्ड तस्वीरों ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं.
Image
Caption
साल 1991 में पूजा ने मॉडल मार्क रॉबिन्सन के साथ एक कॉन्डम का ऐड शूट किया था. ये ऐड उस समय इतना बोल्ड था की दूरदर्शन ने इसे बैन कर दिया था. इस ऐड में पूजा बेदी और मार्क रॉबिन्सन को शॉवर में एक साथ नहाते हुए दिखाया गया था.
Image
Caption
पूजा बेदी की बेटी अलाया बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं. अलाया सैफ अली खान के साथ फिल्म 'जवानी जानेमन' में नजर आ चुकी हैं. इस फिल्म में अलाया ने सैफ की बेटी का किरदार निभाया है.
Image
Caption
पूजा बेदी की जिंदगी में प्यार 1990 में आया था. उस साल उनकी मुलाकात फरहान इब्राहिम फर्नीचरवाला से हुई थी. दोनों ने 4 साल डेट करने के बाद शादी कर ली. फरहान से शादी से पहले पूजा बेदी ने इस्लाम धर्म अपना लिया था. उन्होंने अपना नाम बदलकर नूरजहां रखा था. 12 साल के बाद दोनों का तलाक हो गया था.दो बच्चे बेटी अलाया और बेटा उमर फर्नीचरवाला हैं.
Image
Caption
पूजा के अफेयर भी काफी चर्चा में रहे.उनका नाम आदित्य पंचोली, हनीफ हलाल और आकाशदीप सहगल से भी जुड़ा. हालांकि 2019 में उन्होंने मानक कॅान्ट्रैक्टर से सगाई कर ली थी.
Image
Caption
पूजा बेदी ने 18 साल की उम्र में ही आदित्य पंचोली को डेट करना शुरू कर दिया था. कुछ समय बाद पूजा ने आदित्य को छोड़ दिया क्योंकि आदित्य ने कथित तौर पर पूजा की 14 साल की मेड का रेप किया था. हालांकि इस पर पूजा ने कोई शिकायत तो दर्ज नहीं कराई मगर उनका और आदित्य पंचोली का रिश्ता खत्म हो गया था.
Image
Caption
पूजा ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत 1991 में रिलीज हुई फिल्म 'विषकन्या' से की थी, लेकिन उनको पहचान मिली 'जो जीता वही सिकंदर' से. इसमें आमिर के साथ लिपलॅाक सीन करके पूजा लाइमलाइट में आ गईं थीं.