बॉलीवुड में आम तौर पर पुरुष डायरेक्टरों की संख्या बहुत ज्यादा है लेकिन धीरे-धीरे महिलाएं भी इस लिस्ट में शामिल हो रही हैं. कुछ महिला डायरेक्टरों ने लीक से हटकर फिल्में बनाई हैं जिन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है. देखें इस लिस्ट में कौन-कौन शामिल है.
Slide Photos
Image
Caption
अपर्णा सेन ने कई फिल्में बनाई हैं जिन्हें कई अवॉर्ड भी मिले हैं. मीनाक्षी अय्यर और पार्क एवेन्यू 16 उनकी ऐसी ही कुछ चर्चित फिल्में हैं. उनकी फिल्मों को अलग विषय और समाज के अनछुए पहलुओं को छूने के लिए जाना जाता है.
Image
Caption
भारतीय मूल की फिल्ममेकर मीरा नायर ने कई चर्चित फिल्में बनाई हैं जिनकी चर्चा भारत से बाहर विदेशों में भी हुई है. उन्होंने मॉनसून वेडिंग, सलाम बॉम्बे, कामसूत्र जैसी फिल्में बनाई हैं. उनकी फिल्मों को बाफ्टा और अकैडमी अवॉर्ड भी मिला है.
Image
Caption
किरन राव ने बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म धोबी घाट बनाई थी जिसे बाफ्टा के लिए नॉमिनेट किया गया था. राव की इस फिल्म में मनोवैज्ञानिक परतों को दिखाया गया था. इसके अलावा उन्होंने आमिर खान के साथ मिलकर कई सफल फिल्में प्रोड्यूस भी की हैं.
Image
Caption
नंदिता दास ने साल 2008 में फिराक फिल्म के साथ बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया था. इस फिल्म को क्रिटिक्स ने काफी सराहा था. 2018 में उन्होंने मंटो फिल्म बनाई थी जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने मंटो की भूमिका निभाई थी. दास की डायरेक्शन वाली इस फिल्म को कांस फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया था.
Image
Caption
मेघना गुलजार की फिल्मों के केंद्र में हमेशा महिला किरदार ही होती हैं. उनकी डायरेक्शन वाली फिल्म राजी के लिए आलिया भट्ट को फिल्म फेयर का अवॉर्ड भी मिला था. मेघना ने फिलहाल में मां नहीं बन पाने और फिर सरोगेसी के मुद्दे को दिखाया था. छपाक में उन्होंने एसिड विक्टिम लक्ष्मी की जिंदगी दिखाई थी.
Image
Caption
जोया अख्तर की फिल्में हिट भी होती हैं और कई सारे अवॉर्ड भी जीतती हैं. दिल धड़कने दो. जिंदगी न मिलेगी दोबारा और गली बॉय जैसी उनकी फिल्मों को फैंस और क्रिटिक्स ने खूब सराहा और इन फिल्मों को कई सारे अवॉर्ड भी मिले थे.