डीएनए हिंदी: एक बार फिर से कोरोना के बढ़ते हुए मामले लोगों को घर पर रहने को मजबूर कर रहे हैं. सुरक्षा भी इसी में है कि जरूरत ना हो तो लोग घर से बाहर ना निकलें. ऐसे में घर पर समय कैसे बिताया जाए. साल 2020 में जब कोरोना कहर बरपा था तब सेलेब्रिटीज ने भी अपने घर से ऐसी तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट किए जिनमें वह गार्डनिंग जैसे काम करते नजर आ रहे थे. आइए जानते हैं कि तब से अब तक कौन से ऐसे सेलेब्स हैं जो अपने घर ही अपने खाने के लिए सब्जी और फल उगा रहे हैं.
Slide Photos
Image
Caption
क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का रांची में 43 एकड़ का एक फार्महाउस है. काफी समय से इसके 10 एकड़ क्षेत्र में वह ऑर्गेनिक फल और सब्जियां उगा रहे हैं. इसमें गोभी, टमाटर और स्ट्राबेरी से लेकर मटर तक शामिल हैं. बताया जाता है कि इस फार्म में उगने वाली गोभी और टमाटर की रांची की लोकल मार्केट में भी काफी डिमांड है.
Image
Caption
शिल्पा शेट्टी ने अपने घर पर होने वाली फार्मिंग के भी कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए थे. वह बिना मिट्टी की गार्डनिंग कर रही हैं इसे हाइड्रोपोनिक्स कहा जाता है. इसके जरिए वह कई तरह की स्वादिष्ट सब्जियां और फल उगा रही हैं वीडियो में उन्होंने बताया था, 'हमारे घर के पीछे के हिस्से में मेरा अपना हाइ़ड्रोपोनिक फार्म है. हमने 25 दिन के अंदर ही सलाद के लिए जरूरी सभी चीजें उगा ली हैं.' उनके इस गार्डन में कई तरह के हर्ब्स उगाए जा रहे हैं.
Image
Caption
अगर आप समांथा को सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं, तो आप जानते होंगे कि वह काफी समय से वेजिटेरियन डाइट को प्रमोट कर रही हैं. वेजिटेरियन बनने के बाद उनकी जिंदगी में जो बदलाव आए उन्हें लेकर समांथा ने लोगों को भी अवेयर करना शुरू किया है. वह भी अपने घर में ही माइक्रोग्रीन्स उगा रही हैं.
Image
Caption
प्रीति जिंटा भी सोशल मीडिया पर अक्सर आपने गार्डन की फोटो शेयर करती रहती हैं. अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने उनके बगीचे में उगने वाले सेब की फोटो शेयर की थी. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा था, ' दो साल पहले मैं ऑफिशियली एक किसान बन गई हूं और मुझे इस पर गर्व है. सेब के अलावा प्रीति जिंटा के होम गार्डन में स्ट्रॉबेरी, ऑरेंज, पीच, अमरूद और टमाटर भी मौजूद हैं. यहां वह हरी मिर्च, बैंगन, पुदीना, तुलसी और नींबू भी उगा रही हैं.
Image
Caption
एक्ट्रेस, प्रोड्यूसर और अब एंवायरमेंटलिस्ट बन चुकी दीया मिर्जा भी अपने घर के गार्डन में फल उगा रही हैं. उन्होंने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके होम गार्डन में उगे अमरूदों की फोटो शेयर की थी.