ऋतिक रोशन- सुजैन खान से लेकर मलाइका अरोड़ा- अरबाज खान तक इन पांच बॉलीवुड स्टार्स के तलाक इंडस्ट्री के सबसे महंगे तलाक में गिने जाते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन सेलेब्स के डायवोर्स पर लाखों खर्च हुए हैं.
Slide Photos
Image
Caption
बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन और सुजैन की शादी 2000 में हुई थी. 2013 में दोनों ने तलाक लेने का निर्णय लिया. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट की मानें तो सुजैन खान को ऐलमोनी के तौर पर 380 करोड़ रुपये दिए गए थे.
Image
Caption
करिश्मा कपूर ने 2003 में संजय कपूर संग शादी रचाई थी. वहीं, शादी के 13 साल बाद दोनों का तलाक ले लिया था. करिश्मा के 2 बच्चे हैं जो उनके साथ ही रहते हैं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक करिश्मा को ऐलमोनी के तौर पर एक बंगला मिला है. इसके अलावा तलाक के समय 7 करोड़ का बांड हुआ था जिसके तहत करिश्मा को हर महीने 10 लाख रुपए मिलते हैं.
Image
Caption
अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा ने 1998 में शादी की थी. 2017 में दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया था. शादी के 19 साल बाद दोनों के तलाक के फैसले के बाद ऐलमोनी के रूप में मलाइका अरोड़ा ने अरबाज से 15 करोड़ रुपये की मांग की थी जिसे देने के लिए अरबाज ने हामी भर दी थी.
Image
Caption
डांसर, एक्टर और डायरेक्टर प्रभुदेवा और रामलता ने 1995 में शादी की थी. 2011 मे दोनों ने तलाक लेने का फैसला लिया था. ऐलमोनी के रूप में प्रभुदेवा ने 20-25 करोड़ की प्रॉपर्टी दी थी जिसमें विला और महंगी कार भी शामिल थी.
Image
Caption
बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर ने 16 साल तक साथ रहने के बाद अधुना से तलाक लिया था. एबीपी की एक रिपोर्ट के मुतबिक तलाक के समय फरहान ने अधुना को मुंबई स्थित 10 हजार स्क्वेयर फीट का आलीशान बंगला भी अधुना को मिला था.
Short Title
Hrithik-Sussanne से Arbaaz-Malaika तक, ये हैं बॉलीवुड के सबसे महंगे Divorce