2010 में आई Hrithik Roshan की फिल्म Kites से एक विदेशी हसीना ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. वो कोई और नहीं बल्कि Barbara Mori हैं. आजकल ये मैक्सिकन एक्ट्रेस कहां हैं यहां जानें.
Slide Photos
Image
Caption
साल 2010 में फिल्म आई थी काइट्स. इसका बजट उस समय काफी तगड़ा था पर ये कुछ खास कमाई नहीं कर पाई और बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई. ऋतिक रोशन इस फिल्म में लीड रोल में थे और इसे उनके पिता राकेश रोशन ने ही प्रोड्यूस किया था.
Image
Caption
मैक्सिकन एक्ट्रेस बारबरा मोरी ने ऋतिक रोशन की फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू कर काफी सुर्खियां बटोरी थी. इस फिल्म के बाद वो कभी भी किसी भारतीय फिल्म में नजर नहीं आईं. अब वो मेक्सिकन प्रोजेक्ट में नजर आ रही है.
Image
Caption
उस दौरान कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि बारबरा मोरी और ऋतिक रोशन एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. इसी फिल्म काइट्स के दौरान ही ये बात सामने आई थी. हालांकि, उनमें से किसी ने भी कभी रिश्ते की पुष्टि नहीं की. तब कहा गया कि इन अफवाहों ने उस समय सुजैन खान के साथ ऋतिक की शादी में तनाव पैदा किया था.
Image
Caption
साल 2014 में बारबरा मोरी कैंटिनफ्लास और डॉस लुनास में नजर आईं. फिर एक्ट्रेस ने एक लंबा ब्रेक लिया. साल 2020 में उन्होंने फिर से एक्टिंग में कमबैक किया था. वहीं इसी साल वो Women in Blue नाम की सीरीज में नजर आईं जो एप्पल टीवी पर है.
Image
Caption
बारबरा मोरी फिल्म मेकर फर्नांडो रोवर को डेट कर रही हैं. उनके बर्थडे के खास मौके पर एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर उनके साथ एक मस्ती भरी फोटो भी शेयर की थी.