डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के हैंडसम हंक सिद्धार्थ मल्होत्रा का आज जन्मदिन है. साल 2012 में उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. बीते लगभग दस सालों में उन्होंने अपने शानदार अभिनय से बॉलीवुड में एक दमदार जगह बना ली है. फिजिक से लेकर एक्टिंग तक हर मामले में वह आगे हैं. जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ खास किस्से-
Slide Photos
Image
Caption
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी. कई एडवरटाइजमेंट्स में बतौर मॉडल काम करने के बाद वह करण जौहर की फिल्म माई नेम इज खान में उनके असिस्टेंट डायरेक्टर बने थे. यहीं से उन्हें बतौर एक्टर लॉन्च होने का ब्रेक मिला. इसके बाद साल 2012 में करण जौहर ने ही उन्हें अपनी फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईय़र के जरिए बॉलीवुड में बतौर हीरो लॉन्च किया था.
Image
Caption
सिद्धार्थ मल्होत्रा को खेलों में खासी दिलचस्पी है. रग्बी उनका फेवरेट स्पोर्ट्स है. बेशक वह एक फूड लवर भी हैं और उन्हें जलेबा, गाजर का हलवा जैसी स्वीट डिशेज खाना भी बहुत पसंद है, फिर भी वह अपनी फिटनेस का बहुत ध्यान रखते हैं. हमेशा किसी ना किसी स्पोर्ट्स में भी सक्रिय रहते हैं.
Image
Caption
ये जानकर कई लोगों को हैरानी हो सकती है, लेकिन सच ये है कि सिद्धार्थ स्टूडेंट ऑफ द ईयर नहीं बल्कि प्रियंका चोपड़ा के साथ फिल्म फैशन से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले थे. जिस साल फैशन की शूटिंग शुरू होने वाली थी उसी साल वह दो मॉडलिंग इवेंट्स में जीते थे और कॉन्ट्रेक्ट के मुताबिक वह फिल्म के लिए आगे नहीं बढ़ सकते थे. अगर ऐसा हुआ होता तो सिर्फ 16 साल की उम्र में सिद्धार्थ का बॉलीवुड डेब्यू हो गया होता. हालांकि इसके बावजूद भी आज वह एक अलग मुकाम बना चुके हैं.
Image
Caption
सिद्धार्थ फिटनेस फ्रीक भी हैं. डांस भी अच्छा करते हैं. एक्टिंग स्किल तो है ही खास, लेकिन वह कलाकारी भी अच्छी करते हैं. उन्हें डूडलिंग और स्कैचिंग का भी काफी शौक है. उनके बारे में बताया जाता है कि वह अक्सर कार्टून स्कैचिंग करते रहते हैं, जो कि किसी प्रोफेशनल सरीखी ही होती है.
Image
Caption
बॉलीवुड में एंट्री से पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा मॉडलिंग की दुनिया में आए थे और एक सफल मॉडल थे. वह पेरिस, मिलान, न्यूयॉर्क जैसी फैशन कैपिटल्स में भी अपनी मॉडलिंग का जादू चला चुके हैं. उन्होंने इंटरनेशनल डिजाइनर (Robert Cavalli)रॉबर्ट केवेली के साथ भी किया है. जल्द ही वह फिल्म योद्धा में नजर आने वाले हैं. इसकी शूटिंग शुरू हो गई है.