गोविंदा (Govinda) आज यानी 21 दिसंबर को अपना 58वां जन्मदिन सेलीब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर हम आपको बताने जा रहे हैं उनकी शुरुआती जिंदगी से जुड़ी कुछ ऐसी बातें जिनके बारे में कम ही लोग जानते हैं. गोविंदा ने अपने उन मुश्किल भरे दिनों के बारे में खुद बताया था जब उनके पास राशन के लिए भी पैसे नहीं थे.
Slide Photos
Image
Caption
गोविंदा को 90s के दौर में बॉलीवुड का 'हीरो नंबर 1' कहा जाता था लेकिन उनकी जिंदगी के शुरुआती दिन मुसीबतों भरे थे. गोविंदा के जन्म से पहले उनके पिता अरुण आहूजा ने एक फिल्म प्रोड्यूस की थी जो बॉक्स ऑफिस पर धराशाई हो गई थी. यहां से उनके परिवार की मुश्किलें शुरू हुई थीं.
Image
Caption
गोविंदा के पिता प्रोड्यूसर थे और मां निर्मला देवी 1940s के दौर में एक्ट्रेस थीं लेकिन एक दौर ऐसा आया जब उनके परिवार में राशन तक के लिए पैसे नहीं हुआ करते थे.
Image
Caption
गोविंदा ने 1997 में इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में अपने उन पुराने दिनों के बारे में बात की थी. गोविंदा ने बताया- 'एक बनिया मुझे घंटों दुकान के बाहर खड़ा रखता था क्योंकि वो जानता था कि मैं सामान के लिए पैसा नहीं दे पाऊंगा. एक बार मैंने दुकान जाने से मना कर दिया तो मेरी मां रोने लगी और मैं भी उनके साथ रोने लगा'.
Image
Caption
बॉलीवुड में एक के बाद एक फिल्में हिट होने के बाद गोविंदा ने कई अवॉर्ड्स जीते. वहीं, उन दिनों उनका सपना ऑस्कर जीतने का भी था. गोविंदा बताते हैं कि 'लोग हंसते थे. वो कहते थे कि ये तो ठीक से इंग्लिश भी नहीं बोल सकता तो ऑस्कर क्या जीतेगा? लेकिन अगर मैं कुछ नहीं से गोविंदा बन सकता हूं तो गोविंदा से कुछ और भी तो बन सकता हूं'.
Image
Caption
बता दें कि गोविंदा ने 1986 में फिल्म 'Love 86' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. वहीं, अब उनकी बेटी टीना आहूजा और बेटा यशवर्धन आहूजा इंडस्ट्री में जगह बनाने की कोशिश करते दिख रहे हैं.
Short Title
B'day Spcl: Govinda के पास नहीं थे राशन खरीदने के पैसे, मां की मजबूरी पर रोए