इमली सीरियल में पत्रकार आदित्य कुमार त्रिपाठी का रोल करने वाले गश्मीर महाजनी जल्द शो छोड़ने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने दिसंबर में ही शो छोड़ने से जुड़े पेपरवर्क निपटा लिए थे और अब जनवरी के दूसरे सप्ताह में आखिरी दिन शूटिंग करेंगे. गश्मीर के रिप्लेसमेंट के लिए कई नामों पर मेकर्स ने विचार किया. अब एक एक्टर के नाम पर मुहर लग गई है. उस एक्टर का नाम जानने से पहले जानें क्यों इमली छोड़ रहे हैं गश्मीर.
Slide Photos
Image
Caption
सूत्रों का कहना है कि गश्मीर ने सीरियल की शुरुआत में ही कह दिया था कि वह फिल्मों और वेब सीरीज में काम करते हुए ही शो करना चाहते हैं. अब ऐसी खबरें हैं कि गश्मीर की कुछ अहम प्रोजेक्ट पर बातचीत चल रही है. सीरियल के साथ वह इनमें काम नहीं कर सकते थे.
Image
Caption
ऐसी खबरें भी हैं कि सीरियल के ट्रैक से गश्मीर खुश नहीं थे. उन्होंने पहले भी शो छोड़ने की पेशकश की थी लेकिन तब मेकर्स ने उन्हें मना लिया था. हालांकि, अब उन्होंने अपना मन बना लिया और सीरियल को बाय-बाय कह दिया है.
Image
Caption
शो में आदित्य और इमली की जोड़ी दर्शकों को अब तक खूब पसंद आई है. दोनों को इसके लिए कई पॉप्युलर कैटगरी में नॉमिनेशन भी मिला था. अब गश्मीर के शो छोड़ने की वजह से कहानी का ट्रैक इमली और आर्यन की कहानी पर फोकस किया जा रहा है.
Image
Caption
गश्मीर महाजनी को लोकप्रियता भले ही इमली सीरियल से मिली हो लेकिन इंडस्ट्री में वह 1 दशक से ज्यादा से हैं. गश्मीर ने ज्यादातर वेब सीरीज और मराठी सीरियल और फिल्मों में ही काम किया है. मराठी मनोरंजन की दुनिया का वह लोकप्रिय नाम हैं.
Image
Caption
सूत्रों का कहना है कि गश्मीर के कैरेक्टर की जगह लेने के लिए कई एक्टर्स के नामों पर विचार किया गया था. सूत्रों की मानें तो एक्टर राघव तिवारी के नाम पर मुहर लग गई है. राघव इससे पहले हमारी वाली गुड न्यूज में नजर आ चुके हैं.