ये हफ्ता Entertainment जगत के लिए काफी खास रहा. इस हफ्ते फिल्म जुग जुग जियो रिलीज हुई. साथ ही कई बड़ी फिल्मों के ट्रेलर भी रिलीज हुए. इसके अलावा सिद्धू मूसेवाला का आखिरी गाना SYL भी रिलीज हुआ जिसे देखकर फैंस काफी भावुक हो गए. साथ ही हॉलीवुड एक्टर ब्रैड पिट के रिटायरमेंट की हिंट ने भी खूब सुर्खियां बटोरी.
पढ़िए कौन सी वो टॉप खबरें हैं जिन्होंने इस हफ्ते जमकर सुर्खियां बटोरीं:
Slide Photos
Image
Caption
Karan Johar की फिल्म हो और उसमें फैमिली ड्रामा ना हो ये तो मुश्किल है. ऐसी ही कुछ फैमिली ड्रामा से भरी है वरुण धवन और कियारा अडवाणी की फिल्म जुग जुग जियो. इस फिल्म में भी भर भर कर इमोशन है प्यार है और रिश्तों में दरार भी है. हालांकि फिल्म में सबसे ज्यादा जिसने सबको इंप्रेस किया वो कोई और नहीं बल्कि अनिल कपूर रहे. साथ ही नीतू कपूर का कमबैक अच्छा रहा. फिल्म हल्की फुल्की कहानी के साथ शुरू होती है और बिना ऑडियंस को उलझाए आखिर तक कनेक्ट कर के रखती है. पति पत्नी के रिश्ते को फिल्म में बखूबी तरीके से दिखने की कोशिश की गई. हालांकि जैसा कि होता आया है, बॉलीवुड फिल्मों में हैप्पी एंडिंग होती है तो फिल्म में भी ऐसा ही कुछ हुआ. अब फिल्म में किसका तलाक हो पाता है किसका नहीं इसके लिए तो आपको फिल्म देखनी होगी.लंबे समय से परिवार के साथ फिल्म नहीं देखी है तो इसे जरूर देखें पर ना देखने के लिए वैसे तो कोई बड़ा कारण नहीं है. फिल्म हल्की फुल्की है तो ज्यादा दिमाग लगाकर इसे ना देखें.
Image
Caption
चॉकलेट बॉय वाली इमेज से हटकर रणबीर कपूर अब रफ लुक में नजर आने वाले हैं. हम बात कर रहे हैं उनकी फिल्म शमशेरा की जिसका ट्रेलर रिलीज हो गया है.'कर्म से डकैत धर्म से आजाद' आजादी छीननी पड़ती है...जैसे कई भारी भरकम डायलॉग से लदी इस फिल्म में संजय दत्त भी धांसू अंदाज में नजर आ रहे हैं. ये एक पीरियड ड्रामा एक्शन फिल्म है जिसमें रणबीर कपूर का डबल रोल आपको देखने को मिलेगा. इस फिल्म में वाणी कपूर लीड रोल में हैं. फिल्म में संजय दत्त दरोगा शुद्ध सिंह का किरदार निभाते नजर आएंगे जबकि वाणी सोना के किरदार में नजर आएंगी फिल्म 22 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Image
Caption
इन दिनों बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों को लेकर जबरदस्त चर्चाएं हैं. कईयों की शूटिंग चल रही है तो कई रिलीज के लिए तैयार हैं. इस हफ्ते कई बड़ी फिल्मों के ट्रेलर रिलीज हुए. इसमें किच्चा सुदीप की फिल्म विक्रांत रोना, पंचायत फेम एक्टर जीतेन्द्र कुमार की फिल्म जादूगर का ट्रेलर शामिल.
Image
Caption
इस हफ्ते तापसी पन्नू की फिल्म 'शाबाश mithu', अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन और राजकुमार राव-सान्या मल्होत्रा की फिल्म 'हिट-द फर्स्ट केस' का भी ट्रेलर रिलीज हुआ.
Image
Caption
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मौत 2022 की सबसे शॉकिंग खबरों में से है. मौत 26 दिन बाद सिद्धू मूसेवाला का आखिरी सॉन्ग SYL रिलीज हुआ है. सतलुज यमुना लिंक नहर के मुद्दे पर ये गाना सिद्धू ने लिखा था, जो नदी के पानी पर पंजाब के अधिकारों और जेलों में बंद सिख कैदियों पर बना है. सिद्धू मूसेवाला ने ये गाना लिखा, गाया और कंपोज किया है. ये गाना सिद्धू मूसेवाला के जीवन का आखिरी गाना है. जबसे ये रिलीज हुआ है फैंस काफी इमोशनल हो गए हैं. फैंस का कहना है कि लेजेंड कभी मरते नहीं हैं. फिलहाल ये गाना यूट्यूब पर नं 1 पर ट्रेंड कर रहा है. रिलीज के कुछ ही घंटों में इसके मिलियन में व्यूज पहुंच गए थे.
Image
Caption
हॉलीवुड में अपने 30 से ज्यादा सालों के करियर में कई बड़ी फिल्मों में काम कर चुके और ऑस्कर विनिंग एक्टर ब्रैड पिट ने हाल ही में एक बड़ा खुलासा किया है जिसको सुनके लाखों फैंस का दिल टूट गया है. दरअसल एक्टर ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो जल्द ही फिल्मों से रिटायर होने की प्लानिंग कर रहे हैं... हालांकि, उन्होंने ये नहीं बताया कि वो कब तक रिटायर होंगे, लेकिन ये जरूर कहा है कि इंटस्ट्री में उनका ये आखिरी समय चल रहा है... एक्टर ने अपने करियर में 'inglourious basterds,'mr and mrs smith', 'फाइट क्लब' जैसी हिट फिल्में दी हैं...ब्रैट पिट को साल 2019 की फिल्म 'once upon a time in hollywood में सपोर्टिंग रोल के लिए ऑस्कर मिला था.