ये हफ्ता Entertainment जगत के लिए काफी खास रहा. इस हफ्ते आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने पेरेंट्स बनने की गुड न्यूज शेयर की है. साथ ही उद्धव ठाकरे पर कंगना रनौत ने तीखा हमला करते हुए कहा- 'आखिर टूट ही गया घमंड'. इसके अलावा मीडिया रिपोर्टस हैं कि फिल्म विक्रम वेधा का बजट ऋतिक रोशन के कारण बढ़ गया है. साथ ही कॉफी विद करण सीजन 7 जल्द शुरू होने वाला है.
Slide Photos
Image
Caption
अपने सियासी बयानों के लिए मुखर रहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने उद्धव ठाकरे को लेकर तंज कसते हुए एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में कंगना साफतौर पर उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए नजर आईं. उन्होंने कहा कि 2020 में मैंने कहा था कि लोकतंत्र एक विश्वास है और सत्ता के घमंड में आकर जो इस विश्वास को तोड़ता है, तो उसका घमंड टूटना निश्चित है. कंगना के इस वीडियो पर काफी लोगों के रिएक्शन सामने आई. उनके फैंस उनका सपोर्ट करते हुए नजर आए.
Image
Caption
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट मां बनने वाली हैं. उन्होंने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर इस गुड न्यूज को शेयर किया... Alia Bhatt ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट किया था जिसमें उनकी सोनोग्राफी होते दिखाया गया . इस फोटो में आलिया काफी खुश नजर आ रही हैं और उनके साथ पति रणबीर कपूर भी मौजूद हैं.इस खबर के सामने आते ही कपल को बधाई देने वालों का तांता लग गया. सेलेब्स से लेकर फैंस तक इस न्यूज से काफी खुश और एक्साइटेड हैं. दोनों इस साल नवंबर में अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं...इसी साल अप्रैल में दोनों ने शादी कर ली थी. ये शादी रणबीर के घर पर हुई थीं. जिसमें कुछ खास दोस्त और परिवार वाले शामिल हुए थे.
Image
Caption
बॉलीवुड के ग्रीक गॉड कहे जाने वाले एक्टर ऋतिक रोशन के फैंस लंबे वक्त से उनकी फिल्म 'विक्रम वेधा' की रिलीज के इंतजार में हैं. ऋतिक रोशन 'वॉर' के बाद अब तक किसी फिल्म में नजर नहीं आए हैं. तमिल फिल्म की रिमेक विक्रम वेदा में बड़े सितारे शामिल हैं. इसी बीच आई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सीमित बजट के मद्देनजर फिल्म को यूपी की राजधानी लखनऊ में शूट की जा रहा है मगर ऐसा करना ऋतिक रोशन को रास नहीं आया और उन्होंने इसकी शूटिंग दुबई में करने के मांग की. बताया जा रहा है कि 'विक्रम वेधा' का बजट इससे इतना बढ़ गया है कि यह अब ऋतिक रोशन की अब तक की सबसे महंगी फिल्म बन गई है. इससे मेकर्स काफी परेशान हैं. इस फिल्म में ऋतिक रोशन के अलावा सैफ अली खान भी लीड रोल में हैं.
Image
Caption
बॉलीवुड स्टार काजोल और तमिल सिनेमा के बेहतरीन एक्टर सूर्या को एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज में शामिल होने के लिए इनवाइट किया गया है...इसी के साथ साउथ सुपरस्टार सूर्या अब तक अकादमी में शामिल होने वाले पहले दक्षिण भारतीय अभिनेता बन गए हैं.
Image
Caption
बॉलीवुड के फिल्ममेकर करण जौहर एक बार फिर अपने शो कॉफी विद करण को लेकर सुर्खियों में हैं.करण के इस मोस्ट अवेटेड सेलेब्रिटी चैट शो को लेकर काफी समय से इंतजार चल रहा था. कुछ दिन पहले शो का पहला धमाकेदार प्रोमो सामने आया था जिसने फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंचा दी थी. हालांकि तब करण जौहर ने सीजन की डेट को लेकर बस हिंट दी थी. उन्होंने खुलकर तारीख का एलान नहीं किया था. इसके बाद वो काफी ट्रोल भी हो गए थे. इसी बीच हाल ही में शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें आखिरकार करण ने शो की तारीख का ऐलान कर दिया है. करण ने वीडियो के आखिर में बताया कि सीजन सात की शुरुआत सात जुलाई से हो रही है.