जॉन अब्राहम (John Abraham) बॉलीवुड का एक ऐसा नाम बन चुके हैं, जिसे सिर्फ उसकी एक्टिंग ही नहीं कई और खूबियों की वजह से भी जाना जाता है. बीते दो दशकों से जॉन अब्राहम (John Abraham) बॉलीवुड में काम कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने बतौर एक्टर भी कई शानदार फिल्में की हैं और प्रोड्यूसर के तौर पर भी लीक से हटकर काम किया है. कम ही लोग जानते होंगे कि जॉन एक स्पोर्ट्स लवर, बाइक लवर और गैजेट फ्रीक भी हैं. उनकी पर्सनैलिटी और जिंदगी से जुड़े ऐसे ही कई और भी किस्से हैं, जिनके बारे में जानना काफी दिलचस्प है.
Slide Photos
Image
Caption
जॉन का जन्म 17 दिसंबर 1972 में हुआ था. जॉन अब्राहम की पारिवारिक पृष्ठभूमि अलग-अलग धार्मिक मान्यताओं से जुड़ी है. उनके पिता केरल से थे और ईसाई धर्म से जुड़े थे. वहीं उनकी मां एक ईरानी महिला थीं. अब्राहम का नाम बचपन में फरहान रखा गया था. बाद में उन्होंने अपने क्रिश्चन नाम जॉन को अपना लिया.
Image
Caption
स्कूल के समय से ही जॉन स्पोर्ट्स कंपिटिशन में हिस्सा लेते रहे हैं और जिला स्तर पर अपने स्कूल को कई ईनाम भी जीता चुके हैं. अब भी वह फुटबॉल खेलते हैं और Indian Super League फुटबॉल टीम NorthEast United FC के को-ओनर भी हैं.
Image
Caption
मॉडलिंग और फिल्मों में आने से पहले जॉन मीडिया प्रोफेशनल के तौर पर काम करते थे. वैसे जॉन ने मुंबई के जय हिंद कॉलेज से इकोनॉमिक्स में बैचलर डिग्री हासिल की है. बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले John Abraham ग्लेडरेग्स मैनहंट कॉन्टेस्ट 1999 के विजेता बन चुके थे. इसके बाद वो कई म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आए.
Image
Caption
उनकी पहली फिल्म जिस्म की रिलीज के बाद एक पंडित ने उनसे कहा था कि फिल्म इंडस्ट्री में उनका कोई फ्यूचर नहीं है. उन्होंने ना सिर्फ पंडित जी की बात को गलत साबित किया बल्कि अपना एक अलग और खास मुकाम भी बनाया.
Image
Caption
एक्टिंग के अलावा वो Sports, Fitness, Gadget, Automobile, Animal Rights जैसे क्षेत्रों से भी जुड़े हैं. वह एक वेजिटेरियन हैं और एनिमल राइट्स को लेकर अपनी राय रखते रहे हैं. ज्यादातर लोग ये भी नहीं जानते कि उनका JA Clothes नाम से एक फैशन लाइन भी है. जॉन ने 18 साल की उम्र में अपनी पहली बाइक खरीदी थी. अब उनके पास 18 बाइक्स हैं. उन्हें अपनी बाइक्स से इतना प्यार है कि वो उनकी देखभाल भी खुद ही करते हैं.
Image
Caption
मशहूर फोटोग्राफर अतुल कासबेकर ने एक बार उनसे कहा था, ' अगर तुम अपना फेस क्लीन अप करा लो तो तुम्हारे ही चेहरे में अर्जुन रामपाल, राहुल देव, मार्क रॉबिन्सन और मिलिंद सोमन चारों का कॉम्बिनेशन नजर आएगा.
Image
Caption
एक एक्टर जब डायरेक्टर और प्रोड्यूसर बनता है तो उसका एक नया टैलेंट सामने आता है. जॉन साल 2012 में आई फिल्म विक्की डोनर से प्रोड्यूसर बने और उनकी ये पहली ही फिल्म सुपरहिट रही. उनकी प्रोडक्शन कंपनी जॉन अब्राहम इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने शूजित सरकार की मद्रास कैफे को भी प्रोड्यूस किया था. ये फिल्म भी क्रिटिक्स ने काफी सराही थी.