OTT releases November: नवंबर का महीना OTT के लिए एक पावर-पैक महीना होने वाला है. इस महीने ओटीटी पर ब्रह्मास्त्र (Brahmashtra), पोन्नियिन सेलवन 1 (Ponniyin Selvan 1) और कांतारा (Kantara) सहित कई बड़ी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं. वहीं नई ओटीटी रिलीज की बात करें तो, फिल्म मोनिका ओ माय डार्लिंग- नेटफ्लिक्स (Monica, O my darling) पर और तनाव - सोनीलिव (Tanaav) पर रिलीज होगी.
Slide Photos
Image
Caption
कन्नड़ फिल्म 'कांतारा' ने सिनेमाघरों में शानदार कमाई की है. पहले ये फिल्म सिर्फ कन्नड़ भाषा में रिलीज की गई थी लेकिन इसकी भारी लोकप्रियता को देखते हुए इसे हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में भी रिलीज किया गया. लोग फिल्म के OTT पर रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म 4 नवंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी.
Image
Caption
लिस्ट में फिल्म ब्रह्मास्त्र भी शामिल है. इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर होंगे और यह 2026 तक रिलीज होगी.
Image
Caption
पोन्नियन सेल्वन पार्ट 1 का बजट 500 करोड़ रहा है. इसका निर्देशन मणिरत्नम ने किया है. इस फिल्म में मुख्य भूमिका में चियान विक्रम, कार्ती, ऐश्वर्या राय बच्चन, सारा अर्जुन, त्रिशा, जयमरावि, शोभिता धुलीपाला, प्रकाश राज जैसे कई बड़े कलाकारों ने काम किया है.
Image
Caption
राजकुमार राव, हुमा कुरैशी और राधिका आप्टे स्टारर फिल्म 'मोनिका ओ माई डार्लिंग' 11 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. ये एक सस्पेंस ड्रामा फिल्म है जिसे वसन बाला ने डायरेक्ट किया है.
Image
Caption
अभिषेक बच्चन की फेमस वेब सीरीज 'ब्रीद इनटु द शैडो' का सीक्वल भी नवंबर में रिलीज हो रहा है. इस सीरीज का सीजन 2, 9 नवंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगा. इस सीरीज में अभिषेक बच्चन के साथ अमित साध भी नजर आने वाले हैं.
Image
Caption
सोनी-लिव कश्मीर के हालात को केंद्र में रखते हुए एक वेब सीरीज तनाव लेकर आया है. सीरीज में अरबाज खान, दानिश हुसैन, एकता कौल, मानव विज, एमके रैना, रजत कपूर और सत्यदीप मिश्रा अहम किरदारों में नजर आएंग. इनके अलावा वेटरन एक्ट्रेस जरीना वहाब, शशांक अरोड़ा और वलूशा डिसूजा भी स्टार कास्ट का हिस्सा हैं. सीरीज 11 नवम्बर को स्ट्रीम की जाएगी.