साल 2024 बॉलीवुड के लिए ठीक ठाक रहा है. इस साल स्त्री 2 (Stree 2) हो या फाइटर (Fighter) या फिर शैतान (Shaitaan), कुछ फिल्मों ने जहां लाज बचाई वहीं कुछ बेहद खराब साबित हुईं. हालांकि अब बचे हुए इन 3 महीनों में कई बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं. वहीं महाक्लैश भी देखने को मिलने वाला है. तो वहीं साउथ की कई मूवीज को कड़ी टक्कर भी मिलने वाली है. यहां जानें कौन सी फिल्में अब थिएटर्स में दस्तक देने को तैयार हैं.
Slide Photos
Image
Caption
साल 2024 में अब तक बॉलीवुड की कई फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी हैं जिनमें से कुछ ही हिट रही हैं और अधिकतर फ्लॉप. ऐसे में अब आने वाले समय में बॉलीवुड की कई फिल्में रिलीज होने को तैयार हैं. देखना ये होगा कि ये कितना कमाल कर पाती हैं.
Image
Caption
कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी 6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी पर विवादों के चलते इसकी रिलीज को टाल दिया गया. पहले भी कई बार मूवी की डेट काफी बार बदल चुकी है.
Image
Caption
सिंघम अगेन भी दिवाली पर रिलीज हो रही है. 1 नवंबर को इसकी टक्कर भूल भुलैया 3 से होगी. ऐसे में दो बड़े बजट की मल्टीस्टारर फिल्में आमने-सामने होंगी तो ये मुकाबला देखना दिलचस्प होगा.
Image
Caption
आलिया भट्ट की फिल्म जिगरा 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. जिगरा बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही है. सैकनिलक के अनुसार, आलिया भट्ट स्टारर का छठा दिन निराशाजनक रहा, जिसने 1.25 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया. ये अब 21.10 करोड़ रुपये कमा चुकी है और इसके टिकने की कोई उम्मीद नहीं है.
Image
Caption
विक्की कौशल स्टारर छावा का टीजर बीते दिनों रिलीज हुआ जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. इसी के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी गई थी. ये इसी साल 6 दिसंबर को रिलीज होगी. विक्की फिल्म में छत्रपति संभाजी महाराज के रूप में नजर आएंगे.
Image
Caption
कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 3' इसी साल दिवाली पर रिलीज होगी. ये 2024 में बॉलीवुड की मच अवेटेड मूवी में से एक है जिसका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ये 1 नवंबर 2024 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में दस्तक देगी.