बॉलीवुड और क्रिकेट (Bollywood and Cricket) का पुराना नाता रहा है. कई बार क्रिकेटर्स और फिल्मी हसीनाओं के अफेयर के चर्चे रहे हैं. कई की जोड़ी सफल रही, वहीं कुछ ऐसे कपल भी थे जिनके रिश्ते ने दम तोड़ दिया था. हाल ही में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) के तलाक (Hardik Pandya Natasa Stankovic divorce) ने भी खूब लाइमलाइट बटोरी है. दोनों का रिश्ता 4 साल तक ही चल सका.
Slide Photos
Image
Caption
क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने तलाक की घोषणा कर दी है. कपल ने शादी के चार साल बाद अलग होने का फैसला किया है. 31 मई 2020 को उन्होंने शादी की थी और इसी साल 30 जुलाई को उनके बेटे अगस्त्य का जन्म हुआ था. उनकी राहें अलग हो चुकी हैं पर उन्होंने साफ किया है कि वो मिलकर अपने नन्हे बेटे अगस्त्य की देखभाल करेंगे.
Image
Caption
फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस रह चुकी रीना रॉय ने पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहसिन खान से शादी की थी और शादी के बाद वह अपना धर्म बदलकर पाकिस्तान शिफ्ट हो गई थीं. कपल की एक बेटी भी है. हालांकि कुछ सालों बाद दोनों का तलाक हो गया और रीना रॉय अपनी बेटी के साथ वापस भारत आ गईं.
Image
Caption
नीना गुप्ता अपनी प्रोफेशनल लाइफ ही नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बनी रहीं. दरअसल, साल 1980 में जब वेस्टइंडीज की टीम भारत दौरे पर थी, तब नीना गुप्ता की मुलाकात वेस्टइंडीज के कप्तान विवियन रिचर्ड्स से हुई. दोनों के बीच जल्द ही दोस्ती हो गई और इसके बाद दोनों की डेटिंग शुरू हो गई. 1989 में नीना को पता चला कि वह प्रेग्नेंट हैं. हालांकि उस समय नीना की शादी नहीं हुई थी. हालांकि समाज को नजरअंदाज कर उन्होंने अपनी बच्ची को जन्म दिया, जिसका नाम मसाबा गुप्ता है और उन्होंने उसे सिंगल मदर के तौर पर पाला. इस दौरान विवियन पहले से ही शादीशुदा थे और दो बच्चों के पिता थे. उन्होंने अपनी पत्नी को तलाक देने से भी इनकार कर दिया था और इसलिए विवियन और नीना की कभी शादी नहीं हुई.
Image
Caption
फेमस एक्ट्रेस नगमा और सौरव गांगुली का अफेयर भी खूब चर्चा में रहा. नगमा ने रिश्ते को कई बार स्वीकार भी किया था लेकिन सौरव ने कभी इसको सार्वजनिक तौर पर नहीं स्वीकारा था.