बॉलीवुड के कई सितारे बेहतरीन एक्टर होने के अलावा अच्छे डांसर, बिजनेस मैन, प्रड्यूसर और कुछ राइटर भी हैं. ये सितारे समय के साथ कुछ नया सीखने की कोशिश करते रहते हैं ताकि उनकी पर्सनैलिटी और निखर कर बाहर आ सके लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनमें कई स्टार्स ऐसे भी हैं जो एक से ज्यादा भाषाएं बोलना जानते हैं? बॉलीवुड स्टार की इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान तक कई लोगों के नाम शामिल हैं. आज हम आपको ऐसे ही कुछ स्टार्स के बारे में बताएंगे.
Slide Photos
Image
Caption
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अमिताभ बच्चन का योगदान अतुल्य है. बिग बी दशकों से लाखों करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करते आए हैं. बता दें कि बॉलीवुड के शहंशाह हिंदी भाषा के अलावा अंग्रेजी, पंजाबी और उर्दू भी धाराप्रवाह बोल लेते हैं. इसके अलावा उन्हें थोड़ी बहुत बंगाली भाषा की भी समझ है.
Image
Caption
इंडस्ट्री में रोमांस किंग के नाम से पहचान बनाने वाले सुपरस्टार शाहरुख खान की एक झलक पाने के लिए लोगों का तांता लगा रहता है. किंग खान ने अपने फैंस के दिलों में जो जगह बनाई है, उसे शायद री कोई और ले पाए. अमिताभ बच्चन की तरह शाहरुख को भी हिंदी के अलावा कई और भाषाओं की समझ है. इनमें अंग्रेजी, उर्दू और कन्नड़ भाषाएं शामिल हैं. इसके साथ ही अतीत में वो कई जर्मन स्पीकर्स के साथ भी काम कर चुके हैं.
Image
Caption
बॉलीवुड की सबसे महंगी एक्ट्रेस में से एक दीपिका पादुकोण कोंकणी, हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू और बंगाली भाषा मक्खन की तरह बोल लेती हैं.
Image
Caption
बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत एक्टिंग के साथ-साथ अपने निडर अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं. वहीं बात अगर भाषाओं की करें तो एक समय ऐसा भी था जब कंगना अंग्रेजी बोलने में काफी एवरेज थीं लेकिन समय के साथ उन्होंने इस पर अपनी पकड़ हासिल कर ली. हिंदी और अंग्रेजी के अलावा कंगना फ्रेंच भाषा भी बोल लेती हैं.
Image
Caption
आपको जानकर हैरानी होगी कि साउथ इंडियन फैमिली से तालुकात रखने वाली ऐश्वर्या राय बच्चन को 9 भाषाएं बोलनी आती हैं. ऐश्वर्या हिंदी, तमिल, बंगाली, इंग्लिश, मराठी, तेलुगु, तुलु, कन्नड़ और उर्दू बोल लेती हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस कुछ स्पेनिश भाषी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.
Image
Caption
आमिर खान की फिल्म 'गजनी' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली असिन एक्टर होने के साथ-साथ भरतनाट्यम डांसर भी हैं. मौजूदा समय में वो हिंदी और इंग्लिश के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम, इटेलियन और फ्रेंच भाषा धाराप्रवाह बोल लेती हैं.
Image
Caption
बॉलीवुड इंडस्ट्री की कई हिट फिल्मों में विलन की भूमिका निभाने वाले आशीष विद्यार्थी एक अच्छे अभिनेता होने के साथ-साथ मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं. उन्होंने न सिर्फ अपनी फिल्मों के द्वारा बल्कि समाज में अपने अच्छे कार्यों के लिए भी ख्याति पाई है. अभिनेता को हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और बंगाली भाषा की भी बेहतरीन समझ है. आशीष विद्यार्थी ने अपने करियर में लगभग सभी भाषाओं में 234 से अधिक फिल्मों में काम किया है.
Short Title
हिंदी के साथ-साथ कई अन्य भाषाएं भी मक्खन की तरह बोल लेते हैं ये Bollywood सितारे