हर कोई उसके बारे में जानना चाहता है उनकी तस्वीरें देखना चाहता है लेकिन कभी-कभी ये शौहरत के पल एक सपने की तरह होते हैं. सपना इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कई सुंदरियां ऐसी रही हैं जिन्होंने शौहरत तो देखी लेकिन जल्द ही उनसे जीता हुआ वो मुकाम वापस ले लिया गया.
Slide Photos
Image
Caption
अमेरिकी मॉडल कैरी से मिस कैलिफोर्निया का खिताब वापस लिया गया था. इसकी वजह उनके और मिस कैलिफोर्निया के आयोजकों के बीच हुए कॉन्ट्रैक्ट के उल्लंघन को बताया गया था.
Image
Caption
वनेसा एक मशहूर अमेरिकी-अफ्रीकी एक्ट्रेस, सिंगर और फैशन डिजाइनर हैं, उन्होंने साल 1994 में मिस अमेरिका का खिताब जीता था लेकिन कुछ विवादित तस्वीरें के चलते उन्हें अपना ताज लौटाना पड़ा. ये तस्वीरें 'पेंटहाउस' नाम की मैगजीन में छपी थीं.
Image
Caption
ओक्साना रूस की टीवी एंकर और एक्ट्रेस थीं. उन्होंने साल 2002 में मिस यूनिवर्स का टैग जीता था. इसके कुछ महीनों बाद उनकी प्रेग्नेंसी की खबर आने लगीं. उन्होंने इन अफवाहों को गलत बताया था लेकिन निजी कारणों की बात कहते हुए ताज वापस कर दिया था.
Image
Caption
साल 2016 में मिस पुएर्तो रिको का खिताब जीतने वाली क्रिस्टीली से भी उनका ताज वापस ले लिया था. प्रतियोगिता के आयोजकों ने क्रिस्टीली पर लगे बदसलूकी के आरोपों के चलते ऐसा किया था. उन पर किसी पत्रकार से बदसलूकी के आरोप थे.
Image
Caption
अतरश को साल 2017 में मिस तुर्की का टाइटल मिला था लेकिन 24 घंटे बाद ही उनसे ताज वापस ले लिया गया. इसकी वजह बना था एक ट्वीट जो तुर्की में नाकाम तख्तापलट को लेकर था.
Image
Caption
बांग्लादेश की मॉडल एवरिल ने साल 2017 में ये खिताब जीता था. उनसे ताज इसलिए वापस लिया गया क्योंकि आरोप थे कि उन्होंने अपनी शादी की जानकारी छिपाई.
Image
Caption
मिस म्यांमार 2017 से यह खिताब एक वीडियो की वजह से ले लिया गया था. इस वीडियो में उन्होंने देख के रखाइन प्रांत में हो रही हिंसा के लिए रोहिंग्या मुसलमानों को जिम्मेदार ठहराया था.
Image
Caption
ताज जीतने के बाद विजय लक्ष्मी पर शादीशुदा होने और उम्र को लेकर झूठ कहने के आरोप लगे थे. यह विवाद काफी उछला था. इसके बाद विजय ने यह कहते हुए ताज वापस किया था कि उन्होंने अपनी शादी के बारे में गलत जानकारी केवल एक घर किराये पर लेने के लिए दी थी और वह सिंगल हैं.