Nusraat Faria Mazhar: 31 साल की एक्ट्रेस नुसरत फारिया थाईलैंड जा रही थी, तभी ढाका के शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन चेकिंग पोस्ट पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
Slide Photos
Image
Caption
बांग्लादेश की मशहूर एक्ट्रेस और मॉडल नुसरत फारिया (Nusraat Faria Mazhar) को ढाका के शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया है. नुसरत का नाम एक हत्या की कोशिश से जुड़े मामले में सामने आया है.
Image
Caption
नुसरत फारिया पर 2024 के छात्र आंदोलन के दौरान हिंसा भड़काने और हत्या के प्रयास में शामिल होने का आरोप है. 31 साल की एक्ट्रेस रविवार को थाईलैंड जा रही थी, तभी इमिग्रेशन चेकिंग पोस्ट पर उन्हें हिरासत में लिया गया.
Image
Caption
एक्ट्रेस नुसरत फारिया बायोपिक 'मुजीब: द मेकिंग ऑफ ए नेशन' फिल्म में बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के किरदार में नजर आई थीं. इस रोल के लेकर उनकी खूब प्रशंसा हुई थी. बांग्लादेश-भारत के ज्वाइंट वेंचर में बनी यह फिल्म दिवंगत इंडियन डायरेक्टर श्याम बेनेगल ने निर्देशित की थी.
Image
Caption
नुसरत ने अपने करियर की शुरुआत रेडियो जॉकी से की थी. फिर वो टीवी प्रेटेंटर बनी और मॉडलिंग में भी खूब नाम कमाया. साल 2015 में नुसरत फारिया ने बंगाली भाषा की फिल्म 'आशिकी: ट्रू लव' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को खूभ सराहा गया. इसके बाद उनका फिल्मों करियर चल पड़ा.
Image
Caption
बड्डा जोन के सहायक पुलिस आयुक्त शफीकुल इस्लाम ने कहा कि नुसरत फारिया को वतारा पुलिस थाने ले जाया गया, जहां से उन्हें ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस डिटेक्टिव ब्रांच (DB) को सौंप दिया गया.
Short Title
बांग्लादेश की मशहूर एक्ट्रेस Nusraat Faria गिरफ्तार