अरशद वारसी (Arshad Warsi) की क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज (Web Series) 'असुर 2' (Asur 2) को रिलीज होने में बस कुछ ही घंटे बचे हैं. सिर्फ ये सीरीज ही नहीं बल्कि जून में एक के बाद एक धमाकेदार ओटीटी कंटेंट (June 2023 OTT Release) रिलीज हो रहा है. इस लिस्ट में एक नए सीजन से लेकर दिलचस्प कहानियां भी शामिल हैं. आगे जानें इस महीने कौन- कौन सी फिल्में और सीरीज रिलीज (Free Web Series) हो रही हैं, इनमें से कुछ तो आप बिलकुल मुफ्त में देख सकते हैं.
Slide Photos
Image
Caption
अरशद वारसी, बरुन सोबती और रिद्धी डोगरा स्टाररर क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज 'असुर' का नया सीजन यानी 'असुर 2' जून महीने की 1 तारीख को रिलीज हो रही है. दिलचस्प बात ये है कि ये ओनी सेन के निर्देशन में बनी ये वेब सीरीज आप जियो सिनेमा पर बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं. ये सीरीज पहले वूट पर आएगी.
Image
Caption
एक क्राइम रिपोर्टर जब खुद ही पुलिस की रडार पर आ जाती है. ये फिल्म मीडिया और मुंबई अंडरवर्ल्ड की दुनिया के बीच जूझ रही एक लड़की की कहानी है. ये फिल्म Behind Bars in Byculla: My Days in Prison किताब पर आधारित है, जो जिगना वोरा ने लिखी है. करिश्मा तन्ना स्टारर ये सीरीज 2 जून को रिलीज होने जा रही है.
Image
Caption
विजय सेतुपति, विक्रांत मेसी, तान्या मानिकतला, संजय मिश्रा और रणवीर शौरी स्टारर ये फिल्म 2 जून को जियो सिनेमा पर रिलीज हो रही है. एक बेहद अजीब किडनैपिंग केस पर आधारित ये वेब सीरीज भी आप फ्री में जियो सिनेमा पर देख सकते हैं.
Image
Caption
ये वेब सीरीज भी 2 जून को ही रिलीज हो रही है. ये एक स्कूल से गायब हुए एक बच्चे के साथ हुई घटना पर आधिरत है, जिसमें कई टीजर्स और स्टूडेंट्स पर शक के दायरे में हैं.
Image
Caption
शाहिद कपूर की ये फिल्म अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट की है. दिलचस्प बात ये भी है कि इसे भी आप जियो सिनेमा पर बिल्कुल फ्री में देख पाएंगे. ये सीरीज 9 जून को आने वाली है.
Image
Caption
क्रिस हेम्सवर्थ स्टारर एक्शन पैक्ट फिल्म 'एक्सट्रैक्शन' का दूसरा पार्ट 16 जून को रिलीज होगा. इस बर फिर से क्रिस किसी को बचाने के लिए नए देश का सफर तय करते दिखेंगे.
Image
Caption
अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर और शोभिता धुलिपाला स्टारर वेब सीरीज 'द नाइट मैनेजर' का सीजन 2 भी जून में ही रिलीज हो रहा है. ये सीजन अगली कहानी लेकर 30 जून को आएगा.
Short Title
Asur 2 से The Night Manager, जून में Web Series धमाका, 3 हैं बिल्कुल फ्री