कभी अपने कॉमेडी अंदाज से हंसाने वाले तो कभी गंभीर एक्टिंग से दर्शकों का दिल छू जाने वाले अरशद ने अपनी फिल्मी जिंदगी के अलावा पर्सनल लाइफ में भी खूब संघर्ष किया है. आज उनके जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ ऐसी बातें जो बताती हैं कि अरशद ने अपनी जिंदगी में हर तरह के दिन देखे हैं.
Slide Photos
Image
Caption
एक इंटरव्यू में अरशद ने बताया था कि उनकी लाइफ में एक वक्त ऐसा भी आया था जब उनके पास कोई काम नहीं था. वह पूरी तरह जॉबलेस थे. इस दौरान उनकी पत्नी मारिया काम करती थीं वही पूरा घर चलाती थीं.
Image
Caption
अरशद ने शुरुआत से ही अपनी जिंदगी में काफी संघर्ष किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने 14 साल की उम्र में अपने पिता को खो दिया था. इस वजह से उन्हें अपनी जिंदगी में काफी परेशानियां उठानी पड़ीं. खबरों की मानें तो मुंबई में घर-घर जाकर लिपस्टिक बेचने से लेकर फोटो लैब तक में नौकरी की. इसके बाद उन्होंने डांस ग्रुप जॉइन किया.
Image
Caption
वह एक अच्छे डांसर थे और इसी दम पर उन्हें बॉलीवुड में पहला ब्रेक मिला. फिर क्या था, अरशद को एक नई मंजिल मिल गई और उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. अरशद ने बॉलीवुड बतौर कोरियोग्राफर शुरुआत की थी. उन्होंने फिल्म 'रूप की रानी चोरों का राजा' के गाने 'तेरे मेरे सपने' को कोरियोग्राफ किया था.
Image
Caption
इसके बाद उन्होंने एक्टिंग की तरफ रुख किया. अरशद ने साल 1996 में फिल्म 'तेरे मेरे सपने' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने 'हीरो हिंदुस्तानी', 'होगी प्यार की जीत', 'जानी दुश्मन', 'हलचल' और 'मैंने प्यार क्यूं किया' जैसी फिल्मों में भी काम किया. मुन्ना भाई एमबीबीएस उनके करियर की बड़ी फिल्म है.
Image
Caption
अरशद आज बॉलीवुड के मशहूर एक्टर में से एक हैं. हाल ही में वह बच्चन पांडेय में नजर आए थे. फिल्म नहीं चली लेकिन अरशद को क्रिटिक्स से खूब तारीफें मिली थीं.