Ullu & Alt Balaji Bold Web series: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बोल्ड वेब सीरीज की भरमार है. Ullu और ऑल्ट बालाजी तो ऐसे एप बन गए हैं जो केवल अपने एरोटिक कंटेंट (Erotic web series) के लिए जाने जाते हैं. लोगों को लुभाने के लिए इन सीरीज में एक्ट्रेसेस भी भर भर कर इंटिमेट सीन (Intimate Scene in web series) देती हैं. ऐसी ही एक एक्ट्रेस हैं तान्या चटर्जी (Taniya Chatterjee) जिन्हें ऑल्ट बालाजी की फेमस सीरीज गंदी बात (Gandi Baat) और उल्लू एप की कसक (Kasak) में देखा गया. इन दोनों ही सीरीज में उन्होंने काफी हॉट सीन्स दिए जिसे देख लोगों की नींद उड़ गई हैं. इसके साथ ही तान्या उर्फी जावेद (Urfi Javed) के साथ भी नजर आ चुकी हैं.
Slide Photos
Image
Caption
कई वेब सीरीज में नजर आ चुकी तान्या चटर्जी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो अपने फैंस के लिए अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. वो इन तस्वीरों में अलग ही अंदाज में नजर आती हैं. कुछ फोटोज में तो वो बेहद बोल्ड और सिजलिंग अवतार में नजर आ रही है.
Image
Caption
तान्या चटर्जी ऑल्ट बालाजी की मशहूर वेब सीरीज ‘गंदी बात’ के 4 सीजन में नजर आई थीं. उनकी अदाओं ने फैंस को काफी इंप्रेस किया था. साल 2018 में आई इस सीरीज के अबतक 6 सीजन रिलीज हो चुके हैं. इस पार्ट में उन्होंने ‘चांदनी’ का किरदार निभाकर बोल्डनेस की सारी हदें पार कर दी थीं. तान्या की दिलकश अदाएं देख फैंस की नींद उड़ गई थी.
Image
Caption
तान्या चटर्जी Ullu की कई वेब सीरीज में नजर आ चुका हैं. उनमें से एक है जाल जिसमें उन्होंने सुरेखा का किरदार निभाया था. ये उस घर की कहानी है जहां धीरज अपने दो बेटों के साथ रहता है. वे दोनों शादीशुदा हैं. छोटे बेटे को पिता से चोरी करने की आदत है. धीरज एक दिन अपने बेटे को चोरी करते हुए पकड़ लेता है और उसे घर से बाहर निकाल देता है. कुछ दिनों बाद, धीरज की मौत हो जाती है और उसके छोटे और बड़े बेटे संपत्ति में हिस्सा लेते हैं. आगे क्या होता है जानने के लिए आपको जाल वेब सीरीज देखनी होगी.
Image
Caption
उल्लू एप की सीरीज कसक में एक अस्पताल में एक नर्स के साथ रेप दिखाया गया है. नतीजतन वह सदमे में चली जाती है. वह लकवाग्रस्त हो जाती है. एक वकील केस लेता है. इस सीरीज में तान्या का अहम रोल है.
Image
Caption
इन वायरल तस्वीरों में तान्या बिकिनी टॉप पहने हुए नजर आ रही हैं. उनकी इन तस्वीरों को फैंस खूब शेयर कर रहे है. वो अपनी कातिलाना अदाएं दिखाती हुई नजर आ रही हैं. उनकी ये अदा फैंस को खूब पसंद आ रही है.
Image
Caption
इन तस्वीरों में तान्या अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं. उनकी इस अदा पर फैंस अपना दिल हार बैठे हैं.
Image
Caption
तान्या उर्फी जावेद के साथ भी नजर आ चुकी हैं. उर्फी के गाने हाय हाय ये मजबूरी के लिए दोनों ने एक रील बनाई थी जिसमें दोनों की हॉट और सेक्सी अदाओं ने फैंस का दिल लूट लिया था.
Image
Caption
तान्या अपनी हर फोटो में किलर पोज देती हुई नजर आती हैं. उनका ये अदांज फैंस का ध्यान खींच रहा है. उनकी फोटो पर लोग कमेंट करते रहते हैं.
Short Title
Gandi Baat की इस हसीना ने बोल्ड अदाओं से लूटा फैंस का दिल, फ्लॉन्ट किया फिगर