देश के मशहूर रैपर हनी सिंह ( Yo Yo Honey Singh) अपने हिट गानों और रैप सॉन्ग के लिए घर घर में जाने जाते हैं. प्रोफेशनल लाइफ के अलावा वो अपनी पर्सनल जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. कई बार वो विवादों में भी रहे हैं. साथ ही हनी ने अपनी लाइफ से जुड़े भयानक और डिप्रेशन वाले दौर को भी याद किया है. अब खबरें हैं कि रैपर पर एक डॉक्यूमेंट्री (Yo Yo Honey Singh documentary) फिल्म बनी है जिसमें उनकी जिंदगी के जुड़े कई पहलुओं को दिखाया जाएगा.
मोजेज सिंह के निर्देशन में बनी डॉक्यू फिल्म यो यो हनी सिंह फेमस जल्द ही लोग घर बैठे देख पाएंगे. इसमें सिंगर और रैपर हिरदेश सिंह उर्फ हनी सिंंह की लाइफ से जुड़ी अनकही और अनसुनी बातों को बताया गया है. साथ ही उनके जीवन में आने वाली चुनौतियों के बारे में भी इस फिल्म में खुलासा किया जाएगा. यो यो हनी सिंह पर बनी ये डॉक्यूमेंट्री 20 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगी जिसका ऐलान हो गया है.
ये भी पढ़ें: बेहद खूबसूरत हैं Honey Singh की नई गर्लफ्रेंड, Tina Thadani के बाद इस हसीना के प्यार में पड़े?
खास बात ये है कि इस फिल्म का निर्माण सिख्या एंटरटेनमेंट कर रही है जो ऑस्कर विनर डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट द एलीफेंट व्हिस्परर्स को प्रोड्यूस कर चुकी है. फिलहाल फैंस इसको लेकर काफी एक्साइटेड हैं.
ये भी पढ़ें: Honey Singh से झगड़े के बाद कैसी हो गई थी Badshah की हालत, रैपर ने किया सालों बाद खुलासा
इससे पहले हनी सिंह ने बताया था कि एक वक्त ऐसा भी था जब उनकी लाइफ में बहुत कुछ ऐसा हुआ था, जो काफी हैरान करने वाला था. वो बीमार हो गए थे और मौत का सामना किया था. उन्हें नशे की लत लग गई थी और वो डिप्रेशन सहित कई बीमारियों का शिकार हो गए थे.
उन्होंने बताया था कि उनकी मां ने उन्हें बचाया और इसी को लेकर जल्द ही नेटफ्लिक्स पर एक डॉक्यूमेंट्री आ रही है. जिसमें उन्होंने अपने जीवन के बारे में सभी तरह की बातों का खुलासा किया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
ड्रग्स-नशे से बर्बाद हुए रैपर ने किया ऐसा कमबैक, अब लाइफ पर बन रही डॉक्यू फिल्म