डीएनए हिंदी: टीवी क्वीन एकता कपूर (Ekta Kapoor) एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं. उन्होंने कई टीवी शोज और फिल्मों का निर्माण किया है. साल 2017 में एकता ने अपनी मां शोभा कपूर (Shobha Kapoor) के साथ वेब सीरीज का निर्माण करने के लिए ऑल्ट बालाजी (Alt Balaji App) की शुरुआत की थी. इसी बीच एकता ने पोस्ट शेयर कर लोगों को हैरान कर दिया है. एकता और उनकी मां शोभा ने ऑल्ट बालाजी में अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है. उनकी जगह ये जिम्मेदारी विवेक कोका को सौंपी गई है. लोगों का कहना है कि XXX वेब सीरीज (XXX web series controversy) को लेकर मचे बवाल के कारण दोनों ऐसा कदम उठा सकती हैं.

Alt Balaji ने एक प्रेस रिलीज शेयर किया जिसमें लिखा है, 'AltBalaji, भारत के प्रमुख डिजिटल मनोरंजन प्लेटफार्मों में से एक, ने आज आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि एकता कपूर और शोभा कपूर ने कंपनी के प्रमुख के रूप में अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है.पिछले साल पद छोड़ने का सिलसिला शुरू हुआ, ऑल्ट बालाजी के पास अब संभालने के लिए एक टीम है. यह निर्णय उनके ventures पर ध्यान केंद्रित करने के लिए एक रणनीतिक निर्णय है.'

उसी पोस्ट में, ऑल्ट बालाजी ने नए हेड की घोषणा की है. कंपनी को अब विवेक कोका संभालेंगे. इंस्टाग्राम पर इस पोस्ट को एकता ने शेयर करते हुए लिखा, 'गुड लक टीम. हमेशा अपनी पोस्ट साझा करेंगे जरूरी सहायता प्रदान करेंगे! आइए नए प्रबंधन का स्वागत करें.'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by EktaaRkapoor (@ektarkapoor)

ये भी पढ़ें: XXX विवाद के बीच शॉकिंग खुलासा, एक्टर्स को एडल्ट सीन के लिए यूं मजबूर करती हैं Ekta Kapoor?

बता दें कि ऑल्ट बालाजी भी एकता और उनकी मां शोभा के बालाजी प्रोडक्शन में आता है. इस एप ने कई वेब सीरीज बनाई पर कई अपने बोल्ड कंटेंट को लेकर काफी विवादों में रही. उनमें से कुछ XXX और गंदी बात है जिनके कारण काफी बवाल होता रहा है.

ये भी पढ़ें: XXX विवाद से पहले Ekta Kapoor ने Sex वाले बयान से मचाया था तहलका, बोलीं- करते सब हैं, लेकिन...

XXX को लेकर विवादों में थीं Ekta Kapoor

एकता कपूर (Ekta Kapoor) बीते कुछ महीनों से XXX वेब सीरीज को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. XXX वेब सीरीज के सीजन 2 में बोल्ड सीन्स की भरमार है और कई लोगों को ये सीन्स आपत्तिजनक लगे हैं. ऐसे ही एक सीन को लेकर सेना का हिस्सा रह चुके एक जवान ने एकता कपूर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. बाद में एकता ने अपने और अपनी मां के खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट को चुनौती दी थी. हालांकि बाद में उन्हें राहत मिल गई थी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
XXX controversy Ekta Kapoor mom Shoba Kapoor step down as ALTBalaji heads announced Vivek Koka as CBO
Short Title
क्या XXX विवाद के चलते Ekta और मां Shobha Kapoor ने छोड़ा Alt Balaji एप?
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ekta Kapoor
Caption

Ekta Kapoor 

Date updated
Date published
Home Title

Ekta और मां शोभा कपूर ने छोड़ा ऑल्ट बालाजी एप? दोनों ने प्रमुख के पद से दिया इस्तीफा