डीएनए हिंदी: धरती को सुरक्षित रखने के लिए पर्यावरण का सुरक्षित रहना बेहद जरूरी है. 5 जून यानी आज पूरी दुनिया विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day 2022) मना रही है. इस मौके पर भला बॉलीवुड के सितारे कैसे पीछे रह सकते थे. फिल्म इंडस्ट्री के कई सेलेब्स पर्यावरण को लेकर काफी सचेत रहते हैं. वो समय समय पर लोगों को प्रकृति के संरक्षण को लेकर जागरूक करते रहते हैं. इसी कड़ी में दिया मिर्जा, जैकी श्रॉफ, अक्षय कुमार सहित की स्टार्स का नाम शामिल है जो पर्यावरण को बचाने के लिए लोगों को जागरुक करते रहते हैं. आज विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लोगों से पर्यावरण संरक्षण की अपील की है.
No water. No life.
— Sidharth Malhotra (@SidMalhotra) June 5, 2022
No blue. No green.
- Sylvia Earle#WorldEnvironmentDay #SidFit pic.twitter.com/mo40JDnr2b
बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने ट्वीट कर लोगों से पर्यावरण बचाने की अपील की है. उन्होंने पानी और पेड़ों की एहमियत तो समझाते हुए लिखा- पानी नहीं, तो जीवन नहीं...पानी नहीं तो पेड़ पौधे नहीं. उन्होंने समुद्र के किनारे की एक फोटो भी शेयर की है.
On #WorldEnvironmentDay , let us work towards a greener planet. Each of our contribution matters. pic.twitter.com/DEdhMGdeJY
— Allu Arjun (@alluarjun) June 5, 2022
पुष्पा फिल्म से लाखों दिलों पर राज करने वाले साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने भी विश्व पर्यावरण दिवस पर एक पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा- 'आइए हम एक हरी भरी धरती की दिशा में काम करें. हमारा प्रत्येक योगदान मायने रखता है.'
Change begins with you. Every small step, every conscious decision, every sustainable choice makes a big difference to our home, to our planet.
— bhumi pednekar (@bhumipednekar) June 5, 2022
On this #WorldEnvironmentDay, I urge all of you to join me as #ClimateWarriors in doing our bit for our home.🪴🌍♻️
एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर ट्वीट कर लोगों से अपील की है. उन्होंने लिखा- 'बदलाव की शुरुआत आपसे होती है. हर छोटा कदम, हर सचेत निर्णय, हर स्थायी विकल्प हमारे घर, हमारी धरती के लिए एक बड़ा अंतर बनाता है. इस #WorldEnvironmentDay पर मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि #ClimateWarriors के रूप में हमारे घर के लिए अपना योगदान दें.'
Love your planet as much as you love yourself… there’s just one you & there’s just one earth 🌍 #WorldEnvironmentDay #OnlyOneEarth #IntoTheWild @discoveryplusIN pic.twitter.com/Drf7AhSWmx
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) June 5, 2022
एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgan) ने भी पर्यावरण को बचाने की अपील की है. अजय देवगन ने लिखा, 'अपने ग्रह से उतना ही प्यार करें जितना आप खुद से करते हैं ... आप सिर्फ एक हैं और पृथ्वी भी सिर्फ एक ही है .'
One world, one environment. Let's not let our future dry up, lend a hand to save the land we live on! #WorldEnvironmentDay
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) June 5, 2022
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने भी पोस्ट कर पर्यावरण को बचाने की अपील की है. एक्टर ने लिखा- 'एक दुनिया, एक पर्यावरण. आइए अपने भविष्य को सूखने न दें, हम जिस जमीन पर रहते हैं उसे बचाने के लिए हाथ बंटाएं.'
ये भी पढ़ें: Video: World Environment Day 2022- Tree Man की अनोखी मुहिम, पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरुकता मुहिम
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
World Environment Day पर इन सेलेब्स ने दिया प्रकृति को बचाने का संदेश, शेयर किया पोस्ट