डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह की चीजें वायरल होती दिखाई दे जाती हैं. इस प्लैटफॉर्म पर लोग रातो-रात स्टार बनते भी नजर आए हैं. एक वक्त पर रेलवे स्टेशन पर गाना गाने वाली रानू मंडल (Ranu Mondal) का नाम बॉलीवुड के प्लेबैक सिंगर्स कि लिस्ट में शामिल हो चुका है. वहीं, अब इंटरनेट को एक नई रानू मंडल मिल गई है. हाल ही में एक महिला का वीडियो तहलका मचा रहा है जो दिग्गज सिंगर लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar song) के गाने सुनो सजना पपीहे ने (Suno Sajna Papihe Ne) को बेहद सुरीली आवाज में गाती दिख रही है.
दरअसल, इंस्टाग्राम पर सलमान सैय्यद नाम के यूजर ने एक महिला का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में ये बुजुर्ग महिला लता मंगेशकर का मशहूर गाना 'सुनो सजना पपीहे ने' गाती दिखाई दे रही है. ये महिला गाने की शुरुआत बेहद सुरीले आलाप के साथ करती है और इसके बाद गाने के बोल शुरू करती है और जैसे ही ये महिला गाना शुरू करती है लोग दिल थामकर उसका गाना सुनते नजर आते हैं. ये वीडियो भले ही कुछ सेकेंड्स का है लेकिन इंटरनेट पर लोगों का दिल जीतकर दिखाई दे रहा है. यहां देखें ये वीडियो-
ये भी पढ़ें- मुझे इश्क है तुझी से... ट्रक ड्राइवर की आवाज ने किया मदहोश, वीडियो देख भूल जाएंगे Kacha Badam- रानू मंडल
वहीं, वीडियो को देखकर यूजर्स ताबड़तोड़ तारीफें करते दिखाई दे रहे हैं. कई लोगों ने इस महिला को रानू मंडल से कंपेयर किया जा रहा है. कईयों ने उन्हें 'दूसरी रानू मंडल' करार दे दिया है. हालांकि, अब देखना होगा कि क्या रानू मंडल की तरह ही ये बुजुर्ग महिला इंटरनेट सेंसेशन बन जाएगीं या फिर क्या उन्हें बॉलीवुड में मौका मिल पाएगा?
ये भी पढ़ें- VIDEO: रानू मंडल ने पुष्पा के गाने Srivalli पर किया मजेदार डांस, हाथ में डंडा- गले में गमछा
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मिल गई दूसरी रानू मंडल, सड़कों पर सुरीली आवाज में गा रही है Lata Mangeshkar के गाने