Miss Cosmo 2025: राजस्थान को भारत की शान कहा जाता है. राजस्थान के झीलों की नगर उदयपुर की बेटी ने Miss Cosmo 2025 का ताज जीतकर इतिहास रच दिया है. विप्रा मेहता 'लिवा मिस दीवा' प्रतियोगिता में जीतकर 'मिस कॉस्मो' की विजेता बनी है. बता दें कि अब से तीन महीने पहले इस शो के ऑडिशन पूरे देश शुरू हुए थे. इस शो के लिए विप्रा मेहता ने अलग-अलग कैटेगिरी के लिए कई ऑडिशन दिए थे. विप्रा मेहता लगातार ऑडिशन देती रही और जीतती रही. 3 महीने के लंबे सफर के बाद वह इस शो के अंतिम पड़ाव पर पहुंची.
मुंबई में हुआ ग्रांड फिलाने का आयोजन
इस शो के फिलाने के लिए देश के 8 प्रतिभागियों का चयन हुआ था. इन 8 प्रतिभागियों में विप्रा भी शामिल थी. इस शो के फाइनल का आयोजन मुंबई के ललित होटेल में किया गया था. जिसमें 10 दिन तक रोज अलग-अलग कैटेगिरी में प्रतिभागियों को सिखाया गया. प्रतियोगिता का फाइनल 7 मार्च को हुआ. जिसमें 8 लड़कियां में विप्रा मेहता फाइनल 'मिस कॉस्मो' की विजेता बनी और जल्दी ही वो भारत का प्रतिनिधित्व करेगी. इस शो दुनिया भर के 110 देशों की सुंदरियों ने हिस्सा लिया था.
5 साल की उम्र से कर रही अभिनय
ऐसा नहीं है कि विप्रा का ये पहला अवार्ड था वह इससे पहले भी कई अवॉर्ड जीत चुकी है. उन्होंने मिस यूनिवर्सल ग्रांड इंडिया, एलीट मिस राजस्थान, KITT लिटिल मिस इंडिया जैसी अनेको प्रतियोगिता में अवार्ड जीते हैं. विप्रा एक फिल्म अभिनेत्री भी है उन्होंने कुछ फिल्मों में काम किया हैं. विप्रा 5 साल की उम्र से एक्टिंग कर रही है. उन्होंने अभी कई राजस्थानी मूवी और एड फिल्म में काम किया है. अब पहली बार Miss Cosmo 2025 के फाइनल में पहुंची और ये खिताब हासिल किया है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Miss Cosmo 2025
राजस्थान की बेटी 110 देशों की सुंदरियों पर पड़ी भारी, जीता मिस कॉस्मो 2025 का ताज, देखें Video