साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Devarakonda) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) स्टारर लाइगर (Liger Movie) साल 2022 की सबसे चर्चित फिल्म थी. इस फिल्म से काफी उम्मीदें थी पर ये लोगों के दिलों में जरा सी भी जगह नहीं बना पाई. फिल्म की पहले दिन की कमाई तो ठीक-ठाक थी पर बाद में ये सुपरफ्लॉप हो गई. इसी बीच अनन्या के पिता चंकी पांडे ने खुद बताया कि एक्ट्रेस इस फिल्म को लेकर पहले से ही काफी अनकम्फर्टेबल थीं.

मैशेबल इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में चंकी पांडे ने खुलासा किया कि अनन्या पांडे लाइगर के दौरान छोटी दिखती थीं क्योंकि उनका चेहरा एक बच्ची जैसा था. चंकी ने बताया कि लाइगर को चुनने को लेकर अनन्या कंन्फ्यूज थीं. एक्टर ने कहा 'मैंने कहा कि तुम यह करो. यह एक कमर्शियल और बड़ी फिल्म है लेकिन शायद वह सही थी. वो इसे करने के लिए बहुत छोटी थी. वो असहज थी. उसने कहा था कि शायद, मैं इसके लिए बहुत छोटी हूं.'

अनन्या ने जब लाइगर साइन की तब उनकी उम्र 23 साल थी. लाइगर से पहले अनन्या स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2, पति पत्नी और वो, खाली पीली और गहराइयां में नजर आई थीं. हालांकि, कोई भी फिल्म हिट नहीं थी. सभी ने ठीक ठाक कमाई की थी.

ये भी पढ़ें: Ananya Panday के ये PHOTOS गूगल पर क्यों हो रहे ट्रेंड, हॉटनेस देख यूजर्स ने भी दबाई दांतों तले उंगली

2022 में आई विजय देवराकोंडा और अनन्या पांडे की फिल्म 'लाइगर' फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हो गई थी. जहां एक तरफ साउथ ही हर फिल्म सुपर-डुपर हिट साबित हो रही थी वहीं, दूसरी तरफ लाइगर का फ्लॉप होना सभी को शॉकिंग लगा. लाइगर ने बॉक्स ऑफिस पर कुल मिलाकर सिर्फ 60 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था जबकि उसका बजट 120 करोड़ के ज्यादा का था.

ये भी पढ़ें: Ananya Panday को फिर हुआ प्यार, Aditya Kapur के बाद अब इस शख्स पर फिसला दिल?

इसको लेकर अनन्या काफी ट्रोल भी हुई थीं. लोगों को उनकी और विजय की जोड़ी बिल्कुल पसंद नहीं आई थी. पुरी जगन्नाथ के डायरेक्शन में बनी लाइगर स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है. फिल्म में विजय और अनन्या के साथ रोनित रॉय, राम्या कृष्णन और माइक टायसन अहम किरदार निभाते नजर आए थे. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
vijay deverakonda ananya panday bollywood film liger superflop chunky panday reveals actress was uncomfortable
Short Title
चंकी के कहने पर Ananya Panday ने साइन की थी ये फिल्म
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ananya Panday Liger
Caption

Ananya Panday Liger

Date updated
Date published
Home Title

चंकी के कहने पर Ananya Panday ने साइन की थी ये फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर हुआ बंटाधार, हुई फ्लॉप

Word Count
400
Author Type
Author