इंसान का स्वाभाव है, वो किसी दूसरे व्यक्ति की कामयाबी को तो देखता है. मगर उस सफलता को हासिल करने के लिए अगले ने क्या संघर्ष किये हैं इससे उसे कोई मतलब नहीं होता. बतौर एक इंसान अगर हम किसी की कामयाबी का गुणगान कर रहे हैं. तो हमें उसके संघर्षों के प्रति भी एक सॉफ्ट कार्नर रखना चाहिए. सवाल होगा ये बातें क्यों? जवाब है एक्टर विक्की कौशल. जैसा कि हम सभी देख ही रहे हैं विक्की अपनी अपकमिंग फिल्म 'बैड न्यूज' के प्रमोशन में व्यस्त हैं. चूंकि फिल्म 19 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज होनी है विक्की इसके प्रोमोशन के दौरान तमाम तरह की बातें बता रहे हैं. इसी के मद्देनजर विक्की ने अपने पिता से जुड़ा एक किस्सा सुनाया है. कहानी कुछ ऐसी है जिसे सुनकर आपकी भी आँखें नम हो जाएंगी.

विक्की ने ये कहकर अपने फैंस को हैरत में डाल दिया कि उनकी ज़िंदगी में एक समय वो भी आया जब उनके पिता  सुसाइड करना चाहते थे. उस किस्से पर बात करते हुए विक्की ने एकRaj Shamani  को दिए गए एक इंटरव्यू में बताया कि पंजाब में मेरे दादा जी की एक किराना की दुकान थी. मेरे पेरेंट्स वहीं के रहने वाले हैं. हमारे पास भविष्य के लिए कोई जमीन नहीं थी. 

विक्की के मुताबिक 1978 में मेरे पिता मुंबई आए.  उन्होंने इंग्लिश लिटरेचर में MA किया हुआ था. लेकिन इसके बावजूद वो बेरोजागर थे. एक दिन वो अपने दोस्तों के साथ बैठकर ड्रिंक कर रहे थे. तभी उन्होंने कहा कि वो मरना चाहते हैं.

विक्की ने बताया कि मेरे दादा जी इस बात से इतना डर गए कि उन्होंने पापा को मुंबई भेज दिया. मुंबई आने के बाद वो स्वीपर (सफाईकर्मी) के तौर पर भी काम करने को तैयार थे. क्योंकि उन्हें पता था कि गांव में किसी को पता नहीं चलेगा. मेरे डैड की जो जनरेशन थी, उन्होंने बहुत स्ट्रगल किया है. 

वहीं उन्होंने ये भी कहा कि मेरे माता पिता मेरे नौकरी करने के फैसले से बहुत खुश थे. उन्हें लग रहा था कि किसी को परिवार में स्टेबल इनकम, जॉब सिक्योरिटी मिलने वाली है इससे मेरे पापा बहुत खुश थे. उन्हें लगा था कि उनके स्ट्रगल फाइनली पे करने वाले हैं,

बकौल विक्की, लेकिन मैं जानता था कि मैं रेगुलर नौकरी नहीं कर सकता. मेरे पास ऑफर लेटर था, अच्छे मार्क्स से पास हुआ था. लेकिन मुझे पता था कि अगर मैंने 9-5 जॉब की, तो मैं डिप्रेस हो जाउंगा. आज मैं अपने फैसले पर बहुत खुश हूं और मेरी फैमिली भी खुश है. 

गौरतलब है कि विक्की कौशल के पिता शाम कौशल ने 1990 में एक्शन डायरेक्टर के तौर पर अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. पूर्व में वो कई फिल्मों में बतौर स्टंटमैन काम कर चुके थे. बहरहाल जिक्र विक्की का हुआ है तो इस बात में कोई शक नहीं है कि आज विक्की कौशल का शुमार बॉलीवुड के उन एक्टर्स में है जो अपनी एक्टिंग स्किल्स के लिए जाने जाते हैं.

विक्की की अपकमिंग फिल्म बैड न्यूज़ बॉक्स ऑफिस पर क्या गुल खिलाती है इसका फैसला तो वक़्त करेगा लेकिन जिस तरह उन्होंने ये किस्सा बताया है इतना तो तय है कि इसका फायदा उनकी फिल्म को मिलेगा और शायद वो हिट हो जाए.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Vicky Kaushal Promoting film Bad news says dad Sham Kaushal wanted to Commit suicide talked about struggles
Short Title
Vicky Kaushal के Struggle की कहानी कई मायनों में हैरान करने वाली है!
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
विक्की कौशल ने अपने पिता को लेकर जो बताया है वो हैरान करने वाला है
Caption

विक्की कौशल ने अपने पिता को लेकर जो बताया है वो हैरान करने वाला है 

Date updated
Date published
Home Title

Vicky Kaushal के Struggle की कहानी,  हुआ कुछ ऐसा, जिससे आपकी आंखों में आ जाएगा पानी

Word Count
570
Author Type
Author