पायल कपाड़िया (Payal Kapadia) की फिल्म ऑल वी इमेजिन एज लाइट (All We Imagine as Light) साल 2024 में काफी चर्चा में रही. इसे इस साल कांस फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival 2024) में ग्रांड पिक्स अवॉर्ड मिला था. इसके अलावा भी फिल्म को कई प्रतिष्ठित अवॉर्ड हासिल हुए. वहीं कई मशहूर हस्तियों ने इसकी तारीफ की है. इस लिस्ट में अब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack Obama) का नाम शामिल हो गया है.
दरअसल बराक ओबामा के सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया गया था जिसमें कहा कि साल 2024 में पूर्व राष्ट्रपति की फेवरेट फिल्में कौन कौन सी हैं. इस लिस्ट में पहला नाम फिल्म ऑल वी इमेजिन एज लाइट का है. इसे पायल कपाड़िया ने बनाया है और इस फिल्म की दुनियाभर में काफी चर्चा रही. खासकर इसे 2024 के कांस फिल्म फेस्टिवल में ग्रांड पिक्स पुरस्कार मिला जिससे कांस फिल्म फेस्टिवल में भारत का 41 साल का सूखा समाप्त हो गया था.
ये भी पढ़ें: Payal Kapadia ने रचा इतिहास, 77वें Cannes 2024 में All We Imagine As Light को मिला सम्मान
खास है फिल्म क कहानी
फिल्म की कहानी दो नर्सों की जिंदगी पर बनी है जो एक सरकारी अस्पताल में काम करती हैं. इनमें से एक शादी-शुदा है और उसका पति विदेश चला जाता है पर उसकी पति से बात नहीं होती है. दूसरी नर्स का एक मुस्लिम बॉयफ्रेंड है पर वो जानती है कि उसके घरवाले कभी भी उसकी शादी एक मुस्लिम से होने नहीं देंगे. जैसे जैसे फिल्म आगे बढ़ती है ये आपको सोचने समझने पर मजबूर कर देगी. इस साल फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया था.
ये भी पढ़ें: ऑस्कर से बाहर हुई Laapataa Ladies, अब इन 2 फिल्मों से है उम्मीदें, खास है दोनों की कहानी
जीते 23 अवॉर्ड
डायरेक्टर पायल कपाड़िया की फिल्म ने शिकागो में बेस्ट फॉरेन फिल्म का खिताब अपने नाम किया था. इसके बाद डेनवर में बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड जीता. गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में फिल्म के 2 नॉमिनेशन रहे. इसने गोथम अवॉर्ड भी अपने नाम किया. पूरी दुनिया के अवॉर्ड फेस्टिवल्स में फिल्म ने 33 से ज्यादा नॉमिनेशन हासिल किए और 21 से ज्यादा खिताब अपने नाम किए.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Barak Obama की फेवरेट हैं ये इकलौती इंडियन फिल्म, जीत चुकी है एक या दो नहीं...23 इंटरनेशनल अवॉर्ड