उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. वो अपनी फिल्म से ज्यादा किसी और वजह से सुर्खियों में हैं. गुरुवार को सैफ अली खान (Saif Ali Khan attack) पर हुए जानलेवा हमले पर एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा कहा जिससे विवाद खड़ा हो गया. उन्होंने एक्टर के लिए चिंता तो व्यक्त की पर अपनी हीरे वाली घड़ी और अंगूठी को फ्लॉन्ट करने लगीं. बस इसको लेकर वो ट्रोल हो गईं. इसके बाद एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर सैफ से माफी मांगी पर बाद में उस पोस्ट को फिर डिलीट कर दिया है.
दरअसल सैफ अली खान पर हुए अटैक मामले जब एक पत्रकार ने उनसे पूछा तो उर्वशी रौतेला ने इसपर ज्यादा बात ना करते हुए अपनी महंगी रोलेक्स की घड़ी फ्लॉन्ट की. इसको लेकर अब वो काफी ट्रोल हो रही हैं. उन्होंने कहा कि उनकी हालिया फिल्म डाकू महाराज ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया जिसके बाद उनके पेरेंट्स ने उन्हें ये गिफ्ट किया.
एएनआई से बातचीत में उर्वशी रौतेला ने कहा 'यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. अब डाकू महाराज ने बॉक्स ऑफिस पर 105 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है और मेरी मां ने मुझे हीरे जड़ी रोलेक्स गिफ्ट की है, जबकि मेरे पिता ने मुझे मेरी उंगली पर यह छोटी घड़ी गिफ्ट की है, लेकिन हम इसे खुलेआम पहनने में आत्मविश्वास महसूस नहीं करते हैं. यह असुरक्षा है कि कोई भी हम पर हमला कर सकता है जो कुछ भी हुआ वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण था.' इसके बाद लोगों ने उन्हें काफी बातें सुनाई.
ये भी पढ़ें: 'ये क्या बकवास है', Saif पर हुए हमले को लेकर पूछा सवाल तो Urvashi Rautela ने दिखाई अपनी डायमंड की घड़ी, हो गईं ट्रोल
इसके बाद एक्ट्रेस ने सैफ से माफी मांगते हुए एक पोस्ट शेयर किया और बाद में उसे डिलीट कर दिया. उर्वशी रौतेला ने लिखा 'मैं आपको भारी मन से और ईमानदारी से माफी मांगते हुए लिख रही हूं. अब तक, मैं आपकी स्थिति की वास्तविक गंभीरता से अनजान थी और मुझे अपनी अज्ञानता पर गहरा खेद है. जब मैं अपनी फिल्म डाकू महाराज और मुझे मिलने वाले उपहारों के उत्साह में फंस गई, तो मैं यह समझने में विफल रही कि आप जो सहन कर रहे हैं उसकी गंभीरता क्या है. इसके लिए, मुझे वास्तव में खेद है. जीवन हमें अलग-अलग रास्तों पर ले जाता है, और कभी-कभी, अपनी खुशी में, हम अनजाने में दूसरों के संघर्षों को अनदेखा कर देते हैं.'
ये भी पढ़ें: 'Vulgar है ये...' 34 साल बड़े एक्टर संग Urvashi Rautela ने किया ऐसा डांस, देख भड़के लोग, खूब लगा रहे क्लास
उन्होंने आगे लिखा 'मैं चाहती हूं कि आप यह जान लें कि मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं था. अब जब मैं आपके मामले की गहराई को समझ गई हूं, तो मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं आपके साथ हैं.' अब उन्होंने इसे क्यों डिलीट किया ये तो उर्वशी ही बता पाएंगी. इसकी वजह से ये तो साफ है कि वो ट्रोल्स के हत्थे चढ़ गई हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Urvashi Rautela on Saif Ali Khan attack
Urvashi Rautela ने ट्रोलिंग के बाद Saif Ali Khan से मांगी माफी, फिर डिलीट किया पोस्ट