पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में यूट्यूबर और ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा (Jyoti Malhotra) को हाल ही में गिरफ्तार किया गया था. वो अपने ट्रैवल चैनल 'ट्रैवल विद जो' के लिए जानी जाती हैं. उनके यूट्यूब (Jyoti Malhotra Youtube) पर लगभग 4 लाख सब्सक्राइबर हैं. वहीं इंस्टा (Jyoti Malhotra Instagram) पर उनके 140k फॉलोवर्स हैं. इसी के साथ ज्योति 301 लोगों को इंस्टा पर फॉलो करती हैं पर आपको जानकर हैरानी होगी कि वो सिर्फ एक सेलिब्रिटी को फॉलो करती हैं. वो कोई और नहीं बल्कि पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) हैं.
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा काफी चर्चा में हैं. ज्योति पर भारतीय स्थानों के बारे में संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान को उपलब्ध कराने और सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की सकारात्मक छवि बनाने का आरोप है. जब भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया तो ज्योति अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर 'युद्ध को ना कहें' जैसे संदेश पोस्ट करती थीं.
इन सबके बीच आपको जानकर हैरानी होगी कि वो सिर्फ एक भारतीय सेलेब को फॉलो करती हैं. वो कोई और नहीं बल्कि पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ हैं. इसके अलावा वो ध्रुव राठी और भुवन बाम जैसे यूट्यूबर्स को भी फॉलो करती हैं.
बता दें कि हिसार की रहने वाली ज्योति मल्होत्रा को पिछले हफ्ते पाकिस्तान के साथ भारतीय सेना की संवेदनशील जानकारी साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. उनकी गिरफ्तारी पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद हुई. वहीं कथित तौर कहा जा रहा है कि ज्योति 2023 में दो बार पाकिस्तान का दौरा कर चुकी हैं.
ये भी पढ़ें: Jyoti Malhotra की वो 4 तस्वीरें, जिनसे पैदा हुआ जासूसी करने का शक
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Jyoti Malhotra
जिस यूट्यूबर Jyoti Malhotra पर लगा पाकिस्तानी जासूस होने का इल्जाम, वो इस 1 भारतीय स्टार को करती है फॉलो