डीएनए हिंदी: TikTok Star Ali Dulin Passed Away: टिकटॉक पर आए दिन अपने बोल्ड और सिजलिंग अवतार को लेकर सुर्खियों में बनी रहने वाली अली डुलिन को लेकर चौंकाने वाली खबर आ रही है. 21 वर्षीय अली डुलिन की कार दुर्घटना में मौत हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अली को कार चलाने का शौक था और वो कार में अकसर कंटेंट क्रिएट करती दिखाई देती थीं. अली सोशल मीडिया पर अपने फनी और दिलचस्प कंटेंट के लिए खूब पसंद की जाती थीं. इसके अलावा वो इंस्टाग्राम पर अकसर बोल्ड फोटोशूट को लेकर चर्चाएं बटोरती थीं.

अली डुलिन का सोशल मीडिया पर 'अली स्पाइस' नाम से एकाउंट है जिस पर मिलियन्स में फैन फॉलोइंग है. वो कई दिलचस्प वीडियोज शेयर करते सुर्खियों में रहती थीं और अपने फैंस के लिए हमेशा अकाउंट अपडेट रखती थीं. टिकटॉक पर उनके 2 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स थे. इसके अलावा इंस्टाग्राम पर उनके 81 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. डुलिन की मौत की खबर पर अभी तक उनके फैंस यकीन नहीं कर पाए हैं और उनकी पुरानी तस्वीरें पर कमेंट्स करते हुए शोक जाहिर करते दिख रहे हैं.

ये भी पढ़ें- घर पर रहने के लिए इस लड़की को मिलते हैं 40 लाख रुपये, खर्चे जानकर लोग दबा लेंगे उंगलियां

डुलिन के बेस्ट फ्रेंड ने ये दुखद खबर अपने सोशल अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए दी है. उन्होंने बताया कि अली डुलिन का अमेरिका के फ्लोरिडा में में एक कार दुर्घटना में निधन हो गया है. एक इमोशनल पोस्ट में डुलिन के दोस्त ने लिखा, 'मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि तुम चली गई हो'. उनके कई और दोस्तों ने भी पोस्ट शेयर कर डुलिन को श्रद्धांजलि दी है.

ये भी पढ़ें- मिल गई दूसरी रानू मंडल, सड़कों पर सुरीली आवाज में गा रही है Lata Mangeshkar के गाने

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
tiktok star ali dulin passed away in car accident her best friend shares sad news
Short Title
कार चलाने की शौकीन 21 वर्षीय TikTok Star की एक्सिडेंट में मौत
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
TikTok Star Ali Dulin Passed Away In Car Accident
Caption

TikTok Star Ali Dulin Passed Away In Car Accident: टिकटॉक स्टार की एक्सिडेंट में मौत

Date updated
Date published
Home Title

कार चलाने की शौकीन 21 वर्षीय TikTok Star की एक्सिडेंट में मौत, बेस्ट फ्रेंड ने दी दुखद खबर