डीएनए हिंदी: डिज्नी प्लस हॉट स्टार की सबसे चर्चित वेब सीरीज (Disney Plus Hotstar Web Series) 'द नाइट मैनेजर' का दूसरा सीजन (The Night Manager 2) जल्द रिलीज होने वाला है. मेकर्स ने रिलीज से तीन हफ्ते पहले इसके ने सीजन का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. जिसमें दिख रहा है कि अनिल कपूर (Anil Kapoor) की 'लंका' को आग लगाने के लिए आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoo), शोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala) के साथ मिलकर साजिश रच रहे हैं. ट्रेलर में दिख रहा है कि इस साजिश का पता अनिल कपूर लगा लेते हैं और फिर होता है धमाका.

वेब सीरीज 'द नाइट मैनेजर 2' के एक मिनट 59 सेकेंड्स के ट्रेलर में दिख रहा है कि आदित्य रॉय कपूर किस तरह सीक्रेट एजेंट बनकर अनिल कपूर को धोखा दे रहे हैं और नए सीजन में अनिल की बीवी शोभिता भी आदित्य के साथ मिल जाएंगी. दोनों मिलकर अनिल के काले कारनामों के खिलाफ साजिश करेंगे. हालांकि, अनिल को बीच में ही शक हो जाएगा. ट्रेलर में कई धमाकेदार सीन देखने को मिल रहे हैं, जिसमें से एक है आखिर में दिखने वाला बॉम्ब ब्लास्ट का सीन. यहां देखें वायरल हो रहा 'द नाइट मैनेजर 2' का ये ट्रेलर-

ये भी पढ़ें- Asur 2 से The Night Manager, जून में Web Series धमाका, ये 3 हैं बिल्कुल फ्री

इस ट्रेलर में कई सीन्स और नए सीजन की कहानी के साथ- साथ इंटरनेट पर बातें हो रही हैं आदित्य रॉय कपूर और शोभिता के इंटीमेट सीन को लेकर. दोनों इस ट्रेलर में किस करते दिखाई दे रहे हैं. इसके पहले सीजन में ही दोनों के अफेयर की हिंट दे दी गई थी. वहीं, अब नए सीजन की कहानी सामने आने के बाद इंटरनेट पर बवाल मच गया है. इस ट्रेलर ने फैंस की एक्साइटमेंट को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है. बता दें कि ये सीरीज आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 30 जून को देख पाएंगे.

ये भी पढ़ें- 'बिना इयरफोन ना देखें ये वेब सारीज', भाषा और सेक्सुअल कंटेंट पर Delhi High Court ने लगाई फटकार

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
The Night Manager 2 Trailer Anil Kapoor Aditya Roy Kapur Sobhita Dhulipala impress fans Disney Plus Hotstar
Short Title
The Night Manager 2 Trailer: रावण Anil Kapoor की 'लंका' में ऐसे लगेगी आग
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
The Night Manager 2 Trailer
Caption

The Night Manager 2 Trailer: द नाइट मैनेजर 2 ट्रेलर

Date updated
Date published
Home Title

The Night Manager 2 Trailer: रावण Anil Kapoor की 'लंका' में ऐसे लगेगी आग, इंटीमेट सीन पर मचा बवाल