शीना बोरा मर्डर केस पर बनी डॉक्युमेंट्री-सीरीज द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी: द बरीड ट्रुथ (The Indrani Mukerjea Story Buried Truth) इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई है. ट्रेलर रिलीज के बाद सीबीआई ने इसकी रिलीज को रोकने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और इसकी रिलीज पर रोक लगाने की मांग की थी. अब मुंबई के विशेष अदालत ने इस मामले पर फैसला सुनाया है और अब इसपर रोक लगा दी गई है. ये सीरीज नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम होने वाली थी.
बॉम्बे हाई कोर्ट ने नेटफ्लिक्स से इंद्राणी मुखर्जी पर बनी वेब सीरीज की स्क्रीनिंग रोकने का आदेश दिया है. सीरीज कल यानी 23 फरवरी को रिलीज होने वाली थी. अब इस मामले की अगली सुनवाई गुरुवार (29 फरवरी) को होगी. वहीं ANI की ट्वीट की मानें तो नेटफ्लिक्स को सीबीआई अधिकारियों के लिए एक विशेष स्क्रीनिंग की व्यवस्था करने के लिए भी कहा गया है.
Bombay HC has asked Netflix to stop screening of the web series on Indrani Mukerjea. The series was scheduled to be released tomorrow and the court has asked it to be stopped, the next hearing will be on Thursday (Feb 29)...Netflix has been asked to arrange a special screening…
— ANI (@ANI) February 22, 2024
सीबीआई ने सीरीज के ट्रेलर रिलीज के बाद एक याचिका कर डॉक्यूमेंट्री पर आपत्ति जाहिर किया था. उनका दावा था कि शीना बोरा मर्डर केस मामला कोर्ट में विचाराधीन है और डाक्यूमेंट्री की वजह से गवाह को ये प्रभावित कर सकती है.
ये भी पढ़ें: OTT और सिनेमाघरों में धमाल मचाने को तैयार हैं ये 9 फिल्में, आज ही बुक कर टिकट
क्या है फिल्म की कहानी
इस डॉक्यूमेंट्री में शीना बोरा की हत्या और उसके बाद 2015 में शीना की कथित मां इंद्राणी मुखर्जी की गिरफ्तारी को दिखाया जाएगा. इसमें इस केस की परतों को खोलने दावा किया गया था. बता दें कि शीना बोरा मर्डर केस को लेकर साल 2022 में इंद्राणी मुखर्जी को जमानत दे दी गई थी.
CBI ने अर्जी में की थी ये मांग
पीटीआई की मानें तो सीबीआई ने अर्जी लगाकर मांग की थी कि शीना बोरा हत्याकांड से जुड़ी इंद्राणी मुखर्जी समेत बाकी सभी लोगों को इसमें न दिखाया जाए. किसी भी प्लेटफॉर्म पर डॉक्यू सीरीज के प्रसारण पर तुरंत रोक लगा दिया जाए, जब तक कि इस मामले का निपटारा नहीं हो जाता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Indrani Mukerjea की कहानी दिखाने पर लग गई रोक, CBI ने की थी बैन की मांग