4 दिसंबर को पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग में हुई भगदड़ मामले में रोज कोई ना कोई बड़ी बात सामने आ रही है. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई थी और उसका बेटा घायल हो गया जिसका इलाज चल रहा है. इसी बीच तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री (Telugu film fraternity) के प्रतिनिधियों ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी से मुलाकात की. तेलंगाना राज्य फिल्म विकास निगम के अध्यक्ष और मशहूर फिल्म निर्माता दिल राजू के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने बंजारा हिल्स स्थित पुलिस कमांड एंड कंट्रोल रूम में मुख्यमंत्री से मुलाकात की.
इस खास मुलाकात के दौरान तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने तेलुगू फिल्ममेकर्स को कड़ा संदेश दिया है. सीएम ने कहा कि कानून और व्यवस्था के साथ कोई समझौता नहीं होगा. साथ ही अबसे राज्य में फिल्मों की स्पेशल स्क्रीनिंग पर बैन लगा दिया गया है. इसी के साथ उन्होंने निजी सुरक्षाकर्मियों को भी चेतावनी दी है. इस दौरान सिनेमा के मशहूर सितारे नागार्जुन, वरुण तेज, साई धर्म तेज, कल्याण राम, शिव बालाजी, अदावी शेष, नितिन और वेंकटेश नजर आए.
ये भी पढ़ें: Allu Arjun से लेकर Kartik Aaryan तक, 2024 में इन 6 एक्टर्स का रहा बोलबाला, फिल्मों ने की ताबड़तोड़ कमाई
सीएम ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर कीं. उन्होंने फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा 'फिल्म जगत की मशहूर हस्तियों से मुलाकात की. फिल्म इंडस्ट्री के विकास के लिए, समस्याओं के समाधान के लिए, जन सरकार से सहयोग होने का आश्वासन दिया.'
ये भी पढ़ें: Pushpa 2 stampede case: 20 दिन बाद घायल बच्चे को आया होश, पिता बोले 'Allu Arjun कर रहे मदद'
दरअसल 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या सिनेमा में पुष्पा 2 का प्रीमियर रखा गया था. इस दौरान भगदड़ हो गई थी. इसमें एक महिला की मौत हो गई थी, वहीं उसका बेटा घायल हो गया था. 8 साल के श्रीतेज का अस्पताल में इलाज चल रहा था और अब उसकी सेहत में सुधार हुआ है.
इस मामले में अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार भी किया गया था और उन्हें एक रात जेल में बितानी पड़ी थी. बीते दिनों पुलिस ने उनसे पूछताछ भी की थी. इसके बाद एक्टर के हैदराबाद वाले घर में तोड़फोड़ भी की गई.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Pushpa 2 की स्क्रीनिंग हादसे के बाद CM रेड्डी की फिल्ममेकर्स को दो टूक, स्पेशल स्क्रीनिंग पर लगाया बैन