तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Tarak Mehta Ka Ooltah Chashma) में रोशन सोढ़ी के किरदार से फेमस हुए एक्टर गुरुचरण सिंह (Gurucharan Singh) काफी समय से चर्चा में हैं. वो भले ही शो छोड़ चुके हैं पर पिछले साल वो अपने अचानक घर से लापता होने को लेकर सुर्खियों में आ गए थे. 26 दिनों तक लापता रहने के बाद वो घर वापस लौटे. इसके बाद उन्होंने बताया कि वो कर्जे में डूबे हुए हैं और काफी परेशानी से जूझ रहे हैं. अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर बताया कि वो अस्पताल में हैं.
गुरुचरण सिंह ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो अस्पताल में नजर आ रहे हैं. उनकी हालत इसमें बहुत खराब हो गई है. गुरुचरण ने अपने वीडियो के कैप्शन में लिखा 'धन धन साहेब श्री गुरू गोबिंद सिंह साहेब महाराज जी दे गुरु पूरब दिया लाख लाख करोड़ करोड़ बधाइयां. कल गुरूपूरव दे गुरू साहेब जी ने मुझे नया जीवन बख्शा है. गुरू साहेब जी को अनंत धन्यवाद. आज आपके सामने जिंदा हूं.'
ये भी पढ़ें: करोड़ों के कर्ज में डूबे हैं गुरुचरण, गुरुद्वारे में खाकर कर रहे गुजारा
पिछले साल अप्रैल में गुरुचरण सिंह के लापता होने की खबर सामने आई थीं. हालांकि 26 दिन बाद गुरुचरण सिंह घर वापस आ गए थे. तब उन्होंने इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उनका वापस आने का कोई इरादा नहीं था. हालांकि उन्होंने बताया कि वो काफी कर्जे में डूबे हुए हैं. 2020 में शो छोड़ने के बाद उनकी हालत काफी खराब हो गई थी. फिलहाल वो इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन अपने वीडियोज शेयर करते रहते हैं.
ये भी पढ़ें: आखिर क्यों? तारक मेहता के 'रोशन सोढ़ी' हुए थे घर से लापता, Gurucharan Singh ने बताई असली वजह
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Taarak Mehta के 'सोढ़ी' की हालत हुई बेहद खराब, गुरुचरण ने खुद शेयर किया परेशान करने वाला Video