अभिनेत्री स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद एनसीपी-एससीपी में शामिल हो गए हैं. उन्हें महाराष्ट्र की अणुशक्ति नगर सीट से एनसीपी (अजित पवार) उम्मीदवार सना मलिक के खिलाफ मैदान में उतारा गया है. फहाद का नाम शरद पवार गुट की तीसरी लिस्ट में शामिल किया गया है.  महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए शरद पवार की अगुवाई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने रविवार को तीसरी सूची जारी की. इसमें पार्टी ने अभिनेत्री स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद को टिकट दिया है, एनसीपी शरदचंद्र पवार की तीसरी लिस्ट जारी कर दी गई है.

NCP-SCP नेता जयंत पाटिल ने कहा कि समाजवादी पार्टी की नेता और अभिनेता स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद एनसीपी-एससीपी में शामिल हो गए हैं. उन्हें एनसीपी (अजित पवार) की सना मलिक के खिलाफ अणुशक्ति नगर सीट से मैदान में उतारा गया है. साल 2023 में स्वरा भास्कर और फहाद अहमद ने शादी की थी. 

उन्होंने कहा कि फहाद अहमद एक सुशिक्षित मुस्लिम युवक हैं और उन्होंने देशभर में कार्यकर्ता के रूप में काम किया है. लोग चाहते हैं कि हम ऐसे नेता को मौका दें. वे पहले समाजवादी पार्टी में थे, लेकिन हमारी सपा से बातचीत हुई और वह हमारी पार्टी में आ गए. हमने उन्हें अणुशक्ति नगर विधानसभा क्षेत्र से अपनी पार्टी से टिकट दिया. अजीत पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने शुक्रवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक की बेटी सना मलिक को अणुशक्ति नगर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया.

कौन हैं फहाद अहमद?
फहाद अहमद समाजवादी पार्टी के यूथ नेता रहे हैं.  समाजवादी पार्टी का हिस्सा बनने से पहले फहाद कई आंदोलनों में भी हिस्सा ले चुके हैं. स्वरा भास्कर और फहाद की मुलाकात एक आंदोलन के दौरान ही जनवरी 2020 में हुई थी. बाद में 2023 में दोनों ने शादी कर ली थी. 

तीसरी लिस्ट में इन 9 उम्मीदवारों को दिया टिकट

1. करंजा - ज्ञायक पटणी
2. हिंगणघाट - अतुल वांदिले
3. हिंगणा - रमेश बंग
4. अणुशक्तीनगर - फहाद अहमद
5. चिंचवड - राहुल कलाटे
6. भोसरी - अजित गव्हाणे
7. माझलगाव - मोहन बाजीराव जगताप 
8. परळी - राजेसाहेब देशमुख 
9. मोहोळ - सिद्धी रमेश कदम


यह भी पढ़ें -बारामती सीट से चाचा बनाम भतीजा... शरद पवार ने अजित के खिलाफ परिवार के इस सदस्य को उतारा


 

76 कैंडिडेट्स के नाम किए जा चुके हैं घोषित
शरद पवार की अगुवाई वाली एनसीपी की तरफ से नौ कैंडिडेट घोषित किए जाने के बाद कुल उम्मीदवारों की संख्या 76 हो गई है. शरद पवार की एनसीपी ने पहली सूची में 45 और फिर दूसरी सूची में 22 कैंडिडेट का ऐलान किया था. आपको बता दें महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को होंगे और नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Swara Bhaskar husband Fahad joined NCP-SCP contested from Anushakti Nagar Sharad Pawar third list released
Short Title
स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद ने जॉइन की NCP-SCP, अणुशक्ति नगर से मैदान में उतरे
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
शरद
Date updated
Date published
Home Title

स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद ने जॉइन की NCP-SCP, अणुशक्ति नगर से मैदान में उतरे, शरद पवार गुट की तीसरी लिस्ट जारी
 

Word Count
473
Author Type
Author