बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) की बेटी और क्रिकेटर के एल राहुल (KL Rahul) की पत्नी अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) जल्द मां बनने वाली हैं. एक्ट्रेस इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी फेज एंजॉय कर रही हैं. ऐसे में प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट करने के बाद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपना एक क्यूट वीडियो शेयर किया. अथिया ने अपने पति के साथ हाथ में हाथ डाले टहलते हुए अपना बेबी बंप दिखाते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है.
अथिया शेट्टी और केएल राहुल अपने पहले बच्चे के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. नवंबर में अपनी प्रेग्नेंसी का खुलासा करने के बाद कपल ने नए साल के मौके पर एक वीडियो शेयर किया. अथिया ने अपने पति के साथ हाथ में हाथ डाले टहलते हुए बेबी बंप दिखाया है. पोस्ट के साथ, उन्होंने कैप्शन में लिखा '2025, आपका इंतजार कर रही हूं.'
ये भी पढ़ें: Suniel Shetty जल्द बनने वाले हैं नाना, Athiya Shetty और KL Rahul ने शेयर की गुड न्यूज
वीडियो के अलावा एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो भी शेयर की जिसमें वो पति केएल राहुल के साथ बैठी नजर आईं. वो उनकी बांहों में बांहें डालकर आराम से बैठी थीं. ऐसे में लोग कमेंट कर उनके लिए दुआ कर रहे हैं. साथ ही बेबी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: जब सुनील शेट्टी ने दामाद केएल राहुल को दी थी ये वॉर्निंग, अथिया भी हो गई थीं हैरान
बता दें कि केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने लंबे समय तक डेट करने के बाद जनवरी 2023 में शादी की थी. अब लगभग 2 साल बाद यानी 2025 में वो अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए तैयार हैं. कपल ने पोस्ट शेयर कर अपनी एक्साइटमेंट को शेयर किया था. उनके इस पोस्ट पर फैंस ही नहीं क्रिकेट और बॉलीवुड सेलेब्स भी उन्हें बधाई दी थी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
इस सुपरस्टार की बेटी ने क्रिकेटर संग रचाई शादी, अब बेबी बंप फ्लॉन्ट कर क्यूट Video किया शेयर