साउथ फिल्म इंडस्ट्री की चर्चित फैमिली में से एक मांचू फैमिली (Manchu Family Dispute) का झगड़ा इन दिनों सुर्खियों में है. संपत्ति को लेकर मोहन बाबू का अपने बेटे के साथ ही विवाद चल रहा है. इस बीच सोमवार को हैदराबाद में उनसे एक मीडियाकर्मी ने इस विवाद पर एक सवाल पूछा तो एक्टर ने आपा खो दिया. उन्होंने मीडियाकर्मी के ऊपर ही हमला कर दिया. इस घटना की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही है. बताया जा रहा है कि एक्टर ने रिपोर्टर का माइक छीनकर उसके सिर पर मार दिया था. 

विवादों से घिरे हैं एक्टर मोहन बाबू 
साउथ इंडस्ट्री के सुपर स्टार मोहन बाबू का विवादों से पुराना नाता रहा है. उनका अपने बेटे मांचू मनोज के साथ ही प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा है. अपने बेटे के खिलाफ उन्होंने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है. हैदराबाद के उनके जलपल्ली वाले घर में बेटे के जबरदस्ती घुसने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कंप्लेन की है. अब पारिवारिक विवाद के साथ मीडियाकर्मी पर किए हमले की वजह से विवादों में घिर गए हैं. बताया जा रहा है कि रिपोर्टर को गंभीर चोट आई है और उसने एफआईआर भी दर्ज कराई है. 


यह भी पढ़ें: Kartik Aaryan को बॉलीवुड से नहीं मिला सपोर्ट, भूल भुलैया 3 की सक्सेस के बीच 'शहजादा' ने खोला राज


पारिवारिक विवाद पर पूछे सवाल ने एक्टर का पारा किया हाई 
दरअसल मोहन बाबू के बेटे मांचू मनोज ही मीडिया को अपने साथ जलपल्ली वाले घर लेकर गए थे. मनोज ने आरोप लगाया कि उनके पिता ने उन्हें घर से निकाल दिया है और उनकी बेटी से भी मिलने नहीं दिया जा रहा है. इसके बाद मनोज काफी उत्तेजित हो गए और घर का गेट तोड़ दिया. एक मीडियाकर्मी ने जब इस विवाद पर मोहन बाबू की प्रतिक्रिया लेनी चाही, तो उन्होंने आपा खो दिया और हाथापाई पर ही उतर गए. 


यह भी पढ़ें: Akshay Kumar ने शुरू की Bhooth Bangla की शूटिंग, अनाउंस की फिल्म की रिलीज डेट


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
 

Url Title
south superstar mohan babu attacks media reporter Manchu Family Dispute mohanbabu south cinema
Short Title
फिर विवादों में आए साउथ के एक्टर मोहन बाबू, रिपोर्टर के सवाल से भड़के कर दिया हम
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mohan Babu Family controversy
Caption

एक्टर मोहन बाबू ने मीडियाकर्मी पर किया हमला

Date updated
Date published
Home Title

फिर विवादों में आए साउथ के एक्टर मोहन बाबू, अब रिपोर्टर के सिर पर मारा माइक

Word Count
358
Author Type
Author