डीएनए हिंदी: बीजेपी नेता और टिकटॉक स्टार रहीं सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) का सोमवार रात हार्ट अटैक से निधन हो गया. उन्होंने गोवा में अंतिम सांस ली थी. उनकी उम्र महज 43 साल थी. सोनाली के निधन से उनके फैंस को गहरा सदमा लगा है. हालांकि अभी सोनाली की मौत को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. सोनाली अपने पीछे बेटी यशोधरा को अकेला छोड़ गई हैं. 2016 में सोनाली के पति संजय फोगट का भी निधन हो गया था. सोनाली के पति भी एक पॉलिटिशियन थे. आपको बताते हैं कि सोनाली फोगाट के बारे में कुछ दिलचस्प बातें.

सोनाली फोगाट ने एक समय टिकटॉक पर अपनी वीडियो से धमाल मचाया हुआ था. वो बिग बॉस 14 में कंटेस्‍टेंट के तौर पर भी एंट्री कर चुकी थीं. साथ ही एक बीजेपी नेता भी रहीं.  साल 2019 में उन्होंने आदमपुर सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा था. फोगाट हिसार की रहने वाली हैं और अपने 20 साल के एक्टिंग करियर में उन्होंने कई टीवी सीरियलों में भी काम किया है.

सोनाली ने एंकरिंग से की थी शुरुआत:  

21 सितंबर 1979 को हिसार के एक छोटे से गांव भूटान जन्मी सोनाली फोगाट के पिता किसान हैं. सोनाली के परिवार में उनकी तीन बहनें और एक भाई हैं. सोनाली ने अपने करियर की शुरुआत हिसार दूरदर्शन में बतौर एंकर के रूप में की थी. एंकरिंग के दौरान वो बीजेपी की नेशनल वर्किंग कमेटी से जुड़ गईं.

इसके बाद उन्हें कई रोल ऑफर हुए और उन्होंने एंकरिंग छोड़ एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. उन्होंने रवि किशन, जिम्मी शेरगिल जैसे बेहतरीन कलाकारों के साथ काम किया है. वो जीटीवी के शो 'अम्मा' में नजर आई थीं.  

सोनाली फोगाट ने इस नेता से की थी शादी 

सोनाली की शादी हिसार के रहने वाले नेता संजय फोगाट से हुई थी. साल 2016 में उनके पति संजय की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी. उनका शव उनके फार्म हाउस में मिला था.

संजय फोगाट बीजेपी के नेता थे. पति के मौते के बाद सोनाली भी बीजेपी से जुड़ गईं. सोनाली और संजय की एक बेटी भी है जिसका नाम यशोधरा है.

ये भी पढ़ें: BJP नेता और टिक टॉक स्टार Sonali Phogat का हार्ट अटैक से निधन, मौत से पहले शेयर किया था ये Video

सोनाली के बार में कई अनसुनी बातें: 

  • सोनाली फोगाट का जन्म और परवरिश फतेहाबाद में हुई है.
  • सोनाली ने अपने करियर की शुरुआत साल 2006 में टेलीविजन से की थी. वो टीवी के कई शो में नजर आई थीं.  
  • दूरदर्शन चैनल के कई टेलीविजन शो को सोनाली ने होस्ट भी किया है. 
  • वो एक वेब सीरीज 'द स्बटोरी ऑफ बदमाशगढ़' में काम कर चुकी हैं.
  • 2019 में हरियाणवी म्यूजिक एल्बम 'बन्दूक आली जाटणी' (Bandook Aali Jaatni) में नजर आईं.
  • सोनाली फोगाट हरियाणा की महिला विंग की पार्टी उपाध्यक्ष और हरियाणा कला परिषद की हिसार जोनल की निदेशक भी हैं.
  • बीजेपी मेम्बर के तौर पर उन्होंने झारखंड और मध्य प्रदेश चुनाव रैलियों में भी हिस्सा लिया था.
  • टिकटॉक पर वो बहुत पॉपुलर रही हैं. उनके वीडियो को लोगों ने बहुत पसंद किया जाता है.
  • 2019 में में हुए हरियाणा चुनाव में उन्होंने बीजेपी की और से आदमपुर सीट पर चुनाव लड़ा था.
  • विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने 'भारत माता की जय' का नारा लगाने को कहा था ऐसा ना करने वालों को उन्होंने पाकिस्तानी कहा. इस स्टेटमेंट के बाद वो काफी विवादों में आ गई थीं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Sonali Phogat tik tok star bjp leader and big boss 14 contestant passed away due to heart attack in Goa
Short Title
Sonali Phogat के टिकटॉक स्टार बनने से लेकर बीजेपी नेता बनने का सफर
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sonali Phogat सोनाली फोगाट
Caption

Sonali Phogat सोनाली फोगाट 

Date updated
Date published
Home Title

Sonali Phogat के टिकटॉक स्टार बनने से लेकर बीजेपी नेता बनने का सफर, बिग बॉस में भी दिखाया था जलवा