बॉलीवुड जगत से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है. यहां फेमस डायरेक्टर अश्विनी धीर के जवान बेटे की कार एक्सीडेंट में मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक, 23 नवंबर को अश्विनी धीर के 18 साल के बेटे की कार दुर्घना में मौत हो गई. ये घटना मुंबई के विले पार्ले के वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर हुई. दरअसल, वह अपने तीन दोस्तों के साथ कार में थे तभी उनकी कार विले पार्ले में वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर डिवाइडर से टकरा गई. कथित तौर पर जलज के दोस्त साहिल मेंधा नशे में धुत्त होकर गाड़ी चला रहे थे जिसके चलते ये हादसा हुआ है.
अश्विनी धीर के बेटे की मौत
'सन ऑफ सरदार' सुपरहिट फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर अश्विनी धीर के कलेजा का टुकड़ा उनसे बिछड़ चुका है. बॉलीवुड जगत के लिए ये बेहद दर्दनाक खबर है. उन्होंने अपना 18 साल का जवान बेटा खो दिया है. वह अपने तीन दोस्तों के साथ घूमने निकले थे लेकिन किसी ने ये नहीं सोचा था कि बेटा लौटकर वापस नहीं आएगा.
ये भी पढ़ें-दूसरी बार सिद्धार्थ की दुल्हन बनीं Aditi Rao Hydari, सुर्ख लाल लहंगे में ढाया कहर
कौन हैं अश्विनी धीर
अश्विनी धीर टीवी से लेकर हिंदी सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर हैं. उन्होंने साल 2008 में आई वन टू थ्री, अतिथि तुम कब जाओगे से लेकर सन ऑफ सरदार जैसी फिल्में फिल्मों को डायरेक्ट किया है. उन्होंने साल 2017 में गेस्ट इन लंदन का भी डायरेक्टशन किया था. इतना ही नहीं, अश्विनी धीर ने लापतागंज, चिड़िया घर, नीली छरी वाले से जैसे कई सुपरहिट सीरियल को प्रोड्यूस भी किया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Son Of Sardar के डायरेक्टर Ashwni Dhir के जवान बेटे की सड़क हादसे में मौत, नशे में गाड़ी चला रहा था दोस्त