फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और एक्ट्रेस एंजेल राय (Angel Rai) अपनी किसी रील को लेकर नहीं बल्कि धमकी को लेकर चर्चा में हैं. उन्हें बीते कुछ समय से जान से मारने की धमकी मिल रही थी. मुंबई के बांगुरनगर इलाके में रहने वाली एंजेल ने दावा किया है कि उनको जो धमकियां (Angel Rai Death Threats) मिल रही हैं, उससे वो बेहद परेशान हो गई हैं और डरी हुई भी हैं. फिलहाल उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
एंजेल राय ने दावा किया है कि उन्हें बार-बार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. उनकी वेब सीरीज 'घोटाला' के ट्रेलर लॉन्च के बाद ये धमकियां और भी बढ़ गई हैं. अज्ञात व्यक्ति ने कथित तौर पर उन्हें जिंदा जलाने और नुकसान पहुंचाने की भी धमकी दी है. ऐसे में अब उन्होंने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने राय के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. ईमेल के जरिए उन्हें धमकी मिल रही हैं. यही नहीं उन्हें अश्लील संदेश भी भेजा जा रहा है.
पुलिस ने बीएनएस की धारा 75, 78, 79, 351(3), 352, 356 (2) के साथ-साथ आईटी एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें: 'पैसे देकर खरीदी', 19 साल की ये एक्ट्रेस बन गई डॉक्टर, PHD की डिग्री फ्लॉन्ट करने पर हो गईं ट्रोल
एंजल के इंस्टा पर 25.5 मिलियन फॉलोवर्स हैं. वो एक फेमस यूट्यूब हैं और सालों से सोशल मीडिया पर राज कर रही हैं. वो आए दिन इंस्टा पर अपनी रील और खूबसूरत फोटोज शेयर करती रहती हैं. फैंस भी उनकी झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं.
ये भी पढ़ें: बिना विग के इवेंट में पहुंची Hina Khan, छोटे बालों में एक्ट्रेस का दिखा ग्लैमरस अंदाज
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Angel Rai
भेजे अश्लील मैसेज, जिंदा जलाने की दी धमकी, एक शख्स के खिलाफ इस इन्फुएंसर ने दर्ज कराई FIR