डीएनए हिंदी: Smriti Irani Daughter Wedding: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी शनेल ईरानी (Shanelle Irani) शादी के बंधन में बंध गई हैं. उन्होंने इसके लिए राजस्थान का एक खास किला चुना है. जी हां, शनेल ने अर्जुन भल्ला (Arjun Bhalla) के साथ राजस्थान के नागौर जिले के खींवसर फोर्ट (Rajasthan Khimsar Fort) में सात फेरे लिए. स्मृति ईरानी की बेटी की शादी में बेहद करीबी लोग ही लोग शामिल हुए. 70 मेहमानों के बीच दोनों एक दूजे के हुए. शादी में कोई भी वीआईपी गेस्ट शामिल नहीं हुआ था.
स्मृति ईरानी की बेटी शनेल ईरानी ने साल 2021 में अर्जुन भल्ला के साथ सगाई की थी और गुरुवार यानी 9 फरवरी को दोनों शादी के बंधन में बंध गए. ये शादी कई मायनों में खास रही. शादी राजस्थान के नागौर में बने 500 साल पुराने खींवसर फोर्ट में हुई जिसमें 70 के करीब लोग ही शामिल हुए. शादी के फंक्शन 7 फरवरी को शुरू हुए थे जिसमें हल्दी, मेहंदी और संगीत शामिल हैं.
पेशे से वकील हैं स्मृति ईरानी की बेटी
शैनेल ईरानी केंद्रीय स्मृति ईरानी के पति जुबिन और उनकी पहली पत्नी मोनी ईरानी की बेटी हैं. वो पेशे से एडवोकेट हैं. वहीं उनके पति अर्जुन भल्ला एक एनआरआई हैं और कनाडा में रहते हैं.
फोर्ट में हैं 71 लग्जरी कमरे
खींवसर फोर्ट में 71 कमरे हैं. इसके अलावा 4 फूड एंड बेवेरेज आउट्लेट यानी रेस्टोरेंट-कैफे, 2 बैंकेट, मीटिंग के वेन्यू और 18 लग्जरी हट्स वाले गांव हैं. यहां जिम, स्विमिंग पूल और स्पा भी है. 3 दिन यानी 7-8-9 फरवरी के लिए इसे बुक किया गया था.
ये भी पढ़ें: कौन हैं Arjun Bhalla ? क्या करते हैं Smriti Irani के होने वाले दामाद ?
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Smriti Irani Daughter Wedding: नागौर फोर्ट में स्मृति ईरानी की बेटी ने लिए सात फेरे, केवल 70 मेहमान हुए शामिल