Box Office Prediction: दिवाली के अगले दिन 1 नवंबर को हिंदी सिनेमा के प्रंससकों को लंबा इंतजार खत्म हो चुका है. आज कार्तिक आर्यन स्टारर भूल भुलैया 3 और अजय देवगन स्टाटर सिंघम अगेन सिनेमाघरों में लग चुकी हैं. इन दोनों फिल्मों के पहले रिव्यू भी सामने आना शुरू हो चुके हैं. दोनों फिल्मों को ही दर्शकों द्वारा जमकर पसंद किया जा रहा हैं. इन दोनों ही फिल्मों का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा हैं.
कौन मारेगा बाजी
हांलाकि दूसरी तरफ लोगों के जहन में ये सवाल भी खटक रहा हैं कि दोनों में से कौन सी फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा जमा के रखेगी. अब बात करें सिंघम अगेन की तो फिल्म में अजय देवगन अपनी पूरी फौज के सात नजर आए हैं. इसमें अजय देवगन के साथ करीना कपूर मुख्य भूमिका में हैं.
कितनी हुई एडवांस बुकिंग
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, सिंघम अगेन के 511791 टिकट पहले ही बिक चुके हैं. इस फिल्म ने अपने पहले दिन ही लगभग 15 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं अनीस बाज्मी की हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 एडवांस बुकिंग के मामले में सिंघम से आगे चल रही हैं. रिलीज से पहले ही इसने 552900 टिकटों की बिक्री करते हुए 17.07 करोड़ की शानदार कमाई कर ली है.
भी पढ़ें: Pushpa और Srivalli ने दिवाली पर फैंस को दिया खास गिफ्ट, शेयर की रोमांटिक फोटो
इन सितारों के साथ सजी है फिल्में
सिंघम अगेन फिल्म को अजय देवगन, करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर और सलमान खान जैसे सितारों से सजाया गया है. वहीं भूल भुलैया फिल्म में कार्तिक के अलावा माधुरी दीक्षित, तृप्ति डिमरी और विद्या बालन भी हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Box Office Prediction: सिंघम अगेन या भूल भुलैया 3, ओपनिंग डे पर कौन मारेगा बाजी?