सवार लूं और मोह मोह के धागे जैसे हिट गानों के लिए मशहूर सिंगर मोनाली ठाकुर (Singer Monali Thakur) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. 21 जनवरी को कूच बिहार में दिनहाटा महोत्सव में लाइव परफॉर्मेंस के दौरान उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई. इसके बाद उन्हें तुरंत पश्चिम बंगाल के एक अस्पताल में भर्ती (Singer Monali Thakur hospitalised) कराया गया था. इस खबर ने उनके फैंस को काफी परेशान कर दिया है.

खबरों की मानें तो मोनाली ठाकुर महोत्सव में 'तूने मारी एंट्रियां' गाने को परफॉर्म कर रही थीं और तभी उन्होंने दर्शकों से माफी मांगी और कहा कि वो गाना जारी नहीं रख सकेंगी. सिंगर ने कहा 'मैं आज बहुत अस्वस्थ हूं. आयोजकों को पता है कि शो लगभग रद्द हो चुका था. मेरे लिए वादा करना और उसे पूरा न करना बहुत मुश्किल है.' इसके बाद उन्हें तुरंत पहले दिनहाटा उप-जिला अस्पताल ले जाया गया और बाद में कूच बिहार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

वहीं सोशल मीडिया पर फैंस लगातार उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. वहीं मोनाली या उनकी टीम की तरफ से इसको लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया है.

ये भी पढ़ें: Monali Thakur ने बीच में ही छोड़ा वाराणसी कॉन्सर्ट, मैनेजमेंट की इस हरकत पर हुईं नाराज

कई हिट गाने गा चुकी हैं Monali
2008 की हिट फिल्म रेस का गाना जरा जरा टच मी गाकर वो रातों रात स्टार बन गईं. बॉलीवुड के अलावो कई बंगाली गाने भी गा चुकी हैं. वो ख्वाब देखे झूठे मूठे,मोह मोह के धागे, छम छम छम, सवार लूं और महाराज फिल्म का हां के हां जैस तमाम हिट गाने गा चुकी हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Singer Monali Thakur hospitalised after breathing issues during live performance event West Bengal Dinhata Festival
Short Title
शो के बीच में सिंगर Monali Thakur की तबियत हुई खराब, सांस लेने में हुई दिक्कत
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Singer Monali Thakur (file photo)
Caption

Singer Monali Thakur (file photo)

Date updated
Date published
Home Title

शो के बीच में सिंगर Monali Thakur की तबियत हुई खराब, सांस लेने में हुई दिक्कत, अस्पताल में भर्ती

Word Count
311
Author Type
Author