Sikandar Teaser: सलमान खान (Salman Khan) स्टारर सिकंदर (Sikandar) का फैंस बेसब्री से इंतजार है. इस एक्शन थ्रिलर मूवी का टीजर कई बार टल चुका है पर आखिरकार मेकर्स ने इसे रिलीज कर दिया है. ए.आर मुरुगादॉस के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में सलमान खान के साथ पहली बार रश्मिका मंदाना नजर आएंगी. वहीं टीजर के रिलीज होते ही फैंस इसको जमकर शेयर कर रहे हैं. इंटरनेट पर ये बवाल मचा रहा है.

सलमान खान की फिल्म सिकंदर का टीजर गुरुवार को रिलीज हो गया है. फिल्म के 80 सेकेंड के टीजर में सलमान संजय नाम के शख्स के रोल में नजर आए. टीजर में दिखाया गया कि संजय की बहन उन्हें दादी प्यार से सिकंदर बुलाती थीं. इस वीडियो में सलमान एक ऐसे हीरो की तरह दिख रहे हैं जो लोगों को अन्याय से बचा रहा है. वो जमकर एक्शन करते नजर आ रहे हैं. ऐसे में फिल्म में फुल एक्शन और पैसा वसूल डायलॉग होने वाले हैं जिसकी झलक इस क्लिप में मिल गई है.

सिकंदर के टीजर में रश्मिका मंदाना की भी झलक मिल गई है. ये पहली बार है जब रश्मिका सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर कर रही हैं. फिल्म में वो उनकी गर्लफ्रेंड के रोल में नजर आएंगी. इसमें कुछ डांस नंबर भी हैं, लेकिन टीजर में इनकी सिर्फ एक झलक दिखाई गई है.

ये भी पढ़ें: Salman Khan की Sikandar फ्राइडे नहीं संडे होगी रिलीज, जानें क्या है इस दिन खास

फिल्म ईद 2025 में रिलीज होगी. खबरों की मानें तो सिकंदर 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है. हालांकि तारीख को लेकर मेकर्स ने ऑफिशियल तौर पर कुछ नहीं बताया है. ऐसे में पूरे देश में 31 मार्च को ईद का त्योहार मनाया जाएगा तो सलमान की ये मूवी 30 को रिलीज हो सकती है. कहा जा रहा था कि ये 28 मार्च को रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें: 90s की ये एक्ट्रेस बनी Salman Khan की 'पत्नी', धर्मेंद्र संग Kiss सीन से मचा चुकी हैं सनसनी

सिकंदर से पहले ईद के मौके पर सलमान की कई जबरदस्त फिल्में रिलीज हो चुकी हैं. इस लिस्ट में दबंग, एक था टाइगर, किक, बजरंगी भाईजान, सुल्तान जैसी फिल्में शामिल हैं. इससे पहले सलमान खान को 2023 में आई फिल्म किसी का भाई किसी की जान में देखा गया था जो ईद के मौके पर रिलीज हुई थी.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Sikandar teaser Salman Khan upcoming film release eid 2025 video viral internet swag role rashmika mandanna directer AR Murugadoss
Short Title
Sikandar Teaser: 'इंसाफ नहीं, साफ करने आया', फुल स्वैग में नजर आए Salman Khan, च
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sikandar
Caption

Sikandar

Date updated
Date published
Home Title

Sikandar के टीजर में फुल स्वैग में नजर आए Salman Khan, चंद मिनटों में इंटरनेट पर छाया वीडियो 

Word Count
417
Author Type
Author