डीएनए हिंदी: पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की आज यानी 19 मार्च 2023 को पहली बरसी है. इसी कड़ी में मनसा की दाना मंडी में दिवंगत सिंगर की प्रतिमा को 5911 ट्रैक्टर पर दर्शन के लिए रखा जाएगा. इसे लेकर तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मनसा की अनाज मंडी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पुलिस हर कौने पर अपनी नजरें गड़ाए बैठी है. सिंगर के पिता ने फैंस से अपने लाडले की पहली वर्षगांठ के कार्यक्रम में शांतिपूर्ण तरीके से शामिल होने का अनुरोध किया गया है. साथ ही इसे लेकर एक चेतावनी भी जारी कर दी है.
दरअसल, बीते दिन मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने सिंगर के चाहने वालों से अपील की थी कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में बरसी के कार्यक्रम में पहुंचे. वहीं, इसे लेकर चेतावनी जारी करते हुए उन्होंने कहा कि कई जगहों पर ट्रैफिक रोक दिया गया है. यह सिर्फ धार्मिक समागम है ऐसे में लोगों को माथा टेकने के लिए आने दिया जाए. बलकौर सिंह ने कहा कि अगर समागम में पहुंचने से लोगों को रोका गया तो वे धरने पर बैठ जाएंगे. उनका बेटा अपने प्रशंसकों के दिलों में हमेशा जिंदा रहेगा.
यह भी पढ़ें- Lawrence Bishnoi ने खोला Sidhu Moose Wala की हत्या का राज, बताया क्यों और किसने उतारा मौत के घाट
इतना ही नहीं, मूसेवाला के पिता ने आगे कहा कि आज समागम में पहुंचने वाले लोगों की जिम्मेदारी उनकी है, अगर कुछ हुआ या किसी शख्स ने किसी भी तरह ही हरतक करने की कोशिश की तो उनपर पर्चा दर्ज किया जाए.
बता दें कि इससे पहले एक वीडियो जारी कर बलकौर सिंह ने आरोप लगाया था कि लोग सिद्धू की बरसी पर न पहुंचे, इसके लिए पंजाब का माहौल खराब किया जा रहा है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे शांति बनाए रखें.
यह भी पढ़ें- Sidhu Moose Wala के पिता को फिर मिली जान से मारने की धमकी, लिस्ट में Salman Khan का नाम भी शामिल
गौरतलब है कि सिद्धू मूसेवाला की बीते साल 29 मई के दिन गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. सिंगर अपनी कार से जा रहे थे तभी पीछे से दो गाड़ियों में आए हमलावरों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर दिया. इस दौरान सिद्धू के शरीर में दर्जनों गोलियां लगीं और उन्होंने घटनास्थल पर ही दम तौड़ दिया. इस पूरी घटना में बिश्नोई गैंग का नाम खुलकर सामने आया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Sidhu Moosewala Death Anniversary: सिद्धू मूसेवाला की पहली बरसी आज, पिता बोले 'लोगों को रोका तो देंगे धरना'