डीएनए हिंदी: पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose wala) हमारे बीच भले ना हों पर उनके गाने और उनके किस्से हम सबके बीच हमेशा जिंदा रहेंगे. आज अगर सिद्धू जिंदा होते तो अपना 29वां बर्थडे मना रहे होते पर कहते हैं ना होनी को कौन टाल सकता है. सिद्धू मूसेवाला अपने परिवार और अपने फैंस से बेहद प्यार करते थे. पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के टॉप पर पहुंचने के बाद भी सिद्धू जमीन से जुड़े हुए थे वो अपने परिवार को अपना सबकुछ मानते थे. उनकी मौत के बाद उनके जीवन से जुड़ी बहुत सी बातें सामने आईं जिन्हें शायद ही कोई जानता हो.
दादी के कहने पर रखे थे केश
11 जून 1993 को जन्मे शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला के पिता भोला सिंह पूर्व सेनाधिकारी तो मां चरन कौर गांव की सरपंच हैं. सिद्धू वैसे तो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा बातचीत नहीं करते थे पर उन्होंने एक बार बताया था कि अपनी दादी के कहने पर उन्होंने केश रखे थे.
दरअसल सिद्धू के पिता सेना में रह चुके हैं. एक दुर्घटना के कारण उनके पिता को अपने केश कटवाने पड़े थे. उस हादसे में बलकौर सिंह के कान के पर्दे भी फट गए. तभी से वो सही तरह से सुन नहीं पाते. सिद्धू के पिता के केश कटने पर उनकी दादी को बहुत ज्यादा अफसोस था.दादी ने सिद्धू मूसेवाला से कहा कि वो केश कभी न कटवाएं. सिद्धू ने जीते जी अपनी दादी की इच्छा का मान रखा और कभी केश नहीं कटवाए. सिद्धू की मां चरण कौर ने भी उनसे वादा लिया था कि वो कभी केश पर कैंची नहीं चलाएंगे.
ये भी पढ़ें: Sidhu Moose Wala की अंतिम अरदास में उमड़ा जनसैलाब, 29 मई को बताया 'काला दिन'
सिद्धू की मां संवारती थी उनके बाल
मार्च 2021 में सिद्धू मूसेवाला एक्ट्रेस सोनम बाजवा के शो दिल दियां गल्ला में नजर आए थे. शो के दौरान सिद्धू ने अपने परिवार के साथ बॉन्डिंग पर खुलकर बात की थी जिसकी क्लिप काफी वायरल भी हो रही है. सिद्धू ने बताया था कि जब भी वो शो के लिए बाहर जाते हैं तो उनकी मां ही उनके बाल बनाया करती थीं. मूसेवाला की मां उनसे हमेशा कहती थीं कि वो एक सिख हैं, उन्हें हमेशा अपने बालों का ख्याल रखना चाहिए. अंतिम यात्रा से पहले भी मां ने अपने बेटे के बाल बनाए थे.
मां की सीख को मानते हुए सिद्धू मूसेवाला अपने फैंस को भी हमेशा केश का महत्व बताते थे. उनकी पगड़ी ट्रेंड भी बन गई थी. सिद्धू के फैंस उनके इस स्टाइल को काफी फॉलो करते थे.
ये भी पढ़ें: Sidhu Moose Wala के अंतिम संस्कार में पिता ने उतार दी पगड़ी, भावनाओं का उमड़ा ज्वार, देखें PHOTOS
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Sidhu Moose Wala का 29वां बर्थडे आज, भावुक कर देंगी सिंगर के केश से जुड़ी ये बातें