डीएनए हिंदी: पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता रहे सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose wala) की मौत ने सभी को हिलाकर रख दिया था. आज से एक साल पहले उनके शरीर को गोलियों (Sidhu Moose wala murder) से छलनी कर दिया गया था. उनकी मौत इतनी दर्दनाक थी कि सुनने वाले हैरान रह गए थे. उनके शरीर में एक दो नहीं बल्कि दो दर्जन से ज्यादा गोलियां दागी गई थीं. एक गोली सिर की हड्डी तक में फंसी हुई थी. अब सिद्धू की पहली बरसी पर उनकी मां (Sidhu Moose wala mother) उस जगह पर पहुंची जहां गोली मारकर मूसेवाला की हत्या की गई थी. बेटे को याद कर वो इस दौरान अपने आंसू रोक नहीं पाईं.
मनसा जिले के जवाहर के गांव में रविवार को पंजाबी गायक से नेता बने शुभदीप सिंह उर्फ सिद्धू मूसेवाला की पहली पुण्यतिथि के मौके पर प्रार्थना की गई. इसमें उनके माता पिता भी पहुंचे. इस दौरान मां चरण कौर अपने बेटे को याद करके फूट फूटकर रोने लगीं. दीवार पर बने गोलियों के निशान देखकर वो दहल उठीं. जिस जगह पर उनके बेटे को गोली मारी गई उस जगह पर उन्होंने माथा भी टेका और बेटे की याद कर खूब रोईं. वहां मौजूद हर शख्स इमोशनल नजर आया.
मूसेवाला की मां ने इस दौरान उनके फैंस से अपील की है कि वो सिंगर की आवाज में गाना न गाएं क्योंकि इससे उन्हें दुख होता है. हालांकि वो अपने बेटे को मिल रहे प्यार और इज्जत को लेकर अच्छा महसूस करती हैं. चरण कौर ने कहा, 'एक तरफ हम अपने बेटे के निधन से दुखी हैं और दूसरी तरफ हम सम्मानित महसूस करते हैं कि मूसेवाला ने कम उम्र में दुनिया भर के लोगों का सम्मान और प्यार कमाया है.'
ये भी पढ़े: Sidhu Moose Wala के पिता को फिर मिली जान से मारने की धमकी, लिस्ट में Salman Khan का नाम भी शामिल
सिंगर सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 के दिन गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. सिंगर अपनी कार से जा रहे थे तभी पीछे से दो गाड़ियों में आए हमलावरों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी. इस दौरान सिद्धू के शरीर में दर्जनों गोलियां लगीं और उन्होंने घटनास्थल पर ही दम तौड़ दिया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Sidhu Moose Wala: सालभर पहले जहां मारी गई थीं 24 गोलियां, वहां पहुंची मूसेवाला की मां, फूट फूटकर लगीं रोने