डीएनए हिंदी: Shraddha Murder Case: प्यार करने वाला ही बना हत्यारा... ये लाइन सुने में भले ही फिल्मी लगती हो लेकिन हाल ही में इस लाइन को सार्थक करने वाली भयावह रियल लाइफ घटना सामने आई है. घर छोड़कर अपने लिव इन पार्टनर आफताब के साथ दिल्ली में रह रही श्रद्धा की उसके बॉयफ्रेंड ने बर्बर हत्या कर डाली. आफताब ने ना सिर्फ मर्डर किया बल्कि श्रद्धा के शरीर के 35 टुकड़े कर डाले और एक-एक करके उन सभी टुकड़ों को 18 दिनों में ठिकाने लगा दिया. इस केस की पड़ताल के दौरान एक चौंकाने वाली बात सामने आई है. बताया जा रहा है कि आफताब ने ये घिनौना क्राइम Dexter नाम की एक वेब सीरीज देखने के बाद किया था.
Shraddha को मारने के बाद Aftab ने किया ये घिनौना काम
28 साल के आफताब अमीन पूनावाला से श्रद्धा की मुलाकात एक डेटिंग एप के जरिए हुई थी. श्रद्धा के परिवार को आफताब संग उसके रिश्ते से आपत्ति हुई तो श्रद्धा ने अपना घर छोड़ दिया और आफताब के साथ दिल्ली में रहने आ गई. पुलिस के मुताबिक 18 मई को अफताब ने अपने ही फ्लैट में श्रद्धा की गला दबाकर हत्या कर दी थी. उसने कुछ दिनों तक लाश को बाथरूम में छुपाया और फिर एक फ्रिज ले आया और श्रद्धा की लाश के 35 टुकड़े कर उसमें छुपा दिया. बताया जा रहा है कि आफताब फ्लैट में आ रही बदबू को छुपाने के लिए अगरबत्ती सुलगाता था.
Dexter देखने के बाद गूगल की ये बात
इस दिल दहला देने वाले हत्याकांड की पड़ताल के दौरान दिल्ली पुलिस को कई चौंकाने वाली बातें पता चली हैं जिसमें से एक ये भी है कि आफताब ने श्रद्धा की हत्या एक क्राइम वेब सीरीज 'डेक्सटर' देखने के बाद की थी. उसने इस क्राइम सीरीज से मर्डर करने का आइडिया लिया था और गूगल पर खून साफ करने के बारे गूगल भी किया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो श्रद्धा मर्डर केस में आफताब ने यह सब करने से पहले अमेरिकी क्राइम शो डेक्स्टर समेत कई और भी क्राइम शोज और मूवीज भी देखी थीं.
ये भी पढ़ें- डेटिंग ऐप से रिकॉर्ड, पिता का DNA सैंपल... श्रद्धा मामले में ऐसे आगे बढ़ रही दिल्ली पुलिस की जांच
क्या है डेक्सटर (Dexter) की कहानी?
ये क्राइम वेब सीरीज एक लड़के पर आधारित है जिसका नाम 'डेक्स्टर मॉर्गन' है. ये लड़का दिखने में बेहद आम है, उसकी एक पत्नी और दो बच्चे हैं और डेक्स्टर फोरेंसिक टेक्नीशियन के तौर पर काम करता है. वो दोहरी जिंदगी जीता है... रात में डेक्स्टर एक सीरियल किलर बन कर लोगों की हत्याएं करता है. हत्याओं का तरीका ऐसा कि देखकर इंसान की रूह कांप जाए. हालांकि, इस वेब सीरीज में दिखाया गया है कि डेक्स्टर सिर्फ ऐसे अपराधियों को ही मारता है जिन्होंने क्राइम तो किए हैं लेकिन सबूतों के अभाव में उन्हें कानून ने सजा नहीं दी.
ये भी पढ़ें- श्रद्धा के कत्ल के बाद कई लड़कियों को घर पर लाया था आफ़ताब?
ऐसे हत्या करता था Dexter
'डेक्सटर' क्रिमिनल्स की हत्या करने से पहले पूरी सावधानी बरतता है. हत्या करते समय वह हाथों में ग्लव्स पहनता है. जिस कमरे में वह इस मर्डर को अंजाम देता है, उसे प्लास्टिक के जरिए पूरी तरह से कवर कर देता है. मर्डर करने के बाद लाशों के टुकड़े करने वह उन्हें अटलांटिक महासागर के गल्फ स्ट्रीम में फेंक देता है.
क्यों हत्यारा बना था Dexter?
सीरीज जैसे-जैसे आगे बढ़ती है उसमें दिखाया जाता है कि 'डेक्सटर' पैदा होते ही क्रिमिनल नहीं बना था बल्कि बचपन में उसके साथ हुई एक भायवह घटना इसका कारण बनी थी. वह 3 साल की उम्र में ही अनाथ हो गया था और उसके सामने ही कुछ दरिंदों ने उसकी मां को आरी से काट डाला था. डेक्सटर को एक पुलिस अफसर हैरी मॉर्गन गोद ले लेता है और उसके साइकोलॉजिकल इंबैलेंस को लाख कोशिशों के बावजूद ठीक नहीं कर पाने के बाद उसे अपराधियों का खात्मा करने के लिए यूज करता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Shraddha Murder Case: ये वेब सीरीज देखकर Aftab ने की थी गर्लफ्रेंड की हत्या, कहानी सुनकर रूह कांप जाएगी