एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. वो चर्चा में बने रहने का एक भी मौका नहीं छोड़ती हैं. कभी अपनी बोल्डनेस के लिए तो कभी अपने बयानों को लेकर शर्लिन सुर्खियों में रहती हैं. बीते दिनों उन्होंने अपनी गंभीर बीमारी के बारे में खुद बताया था. उन्होंने कहा था कि इसकी वजह से वो कभी मां नहीं बन सकती हैं. इसी बीच अब उनका एक पोस्ट वायरल हुआ है जिसमें वो एक बेबी गर्ल के साथ फोटो में नजर आ रही हैं. 

शर्लिन चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें कुछ फोटोज हैं. इसमें वो गोद में एक बच्ची को लिए नजर आ रही हैं. इसके कैप्शन में शर्लिन ने लिखा 'एक ऐसा आशीर्वाद जिसकी जगह कोई नहीं ले सकता.' उनके इस पोस्ट पर तमाम लोग कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा 'आपका बेबी कितना प्यारा है', एक और ने लिखा 'आप मां कब बन गईं?'. फिलहाल शर्लिन ने को इसपर कुछ नहीं कहा है पर उनकी पुराने इंटरव्यू से कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद उन्होंने बच्ची को एडॉप्ट कर लिया है. 

ये भी पढ़ें: 37 की उम्र में कुंवारी है ये हसीना, हुई ऐसी जानलेवा बीमारी कि अब कभी नहीं बन सकती मां

इस गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं शर्लिन
शर्लिन चोपड़ा ने खुद बताया था कि उन्हें सिस्टमिक ल्यूपस एरिथेमेटोसस (SLE) नाम की बीमारी है. बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि इस बीमारी की वजह से मां नेचुरल तरीके से मां नहीं बन सकती. क्योंकि वो बच्चे और मां दोनों के लिए जानलेवा हो सकता है.

ये भी पढ़ें: इस गलती ने बर्बाद किया Sherlyn Chopra का फिल्मी करियर, विवादों से बनी पहचान

4-5 बच्चे चाहती हैं शर्लिन
शर्लिन चोपड़ा ने बताया कि वो मां बनना चाहती हैं और कम से कम तीन या चार बच्चे चाहती हैं. हालांकि बीमारी के कारण वो नेचुरल तरीके से मां नहीं बन सकती पर वो गोद लेने पर विचार कर रही हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Sherlyn Chopra photo with girl child Actress may have embraced motherhood adopted child revealed about pregnancy
Short Title
40 की उम्र में ये कुंवारी एक्ट्रेस बन गई मां!
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sherlyn Chopra
Caption

Sherlyn Chopra 

Date updated
Date published
Home Title

37 की उम्र में ये कुंवारी एक्ट्रेस बन गई मां! गोद में दिखी प्यारी सी बच्ची

Word Count
369
Author Type
Author